टिकारी. एसडीओ कक्ष में अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में बिना सूचना के एमओ (प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी) के अनुपस्थित रहने पर एसडीओ किशोर कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है. सदस्य विनोद शर्मा ने कहा कि डीलर लोगों को कम सामान देते हैं, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाये.
जिला पार्षद रामचंद्र आजाद ने कहा कि कोंच के डीलर उपभोक्ताओं को अनाज देने के बाद रसीद नहीं देते हैं. इस पर एसडीओ संबंधित पदाधिकारी को दुकान की जांच कर उपभोक्ताओं को रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि जन वितरण से संबंधित जन अदालत 18 मई को लगायी जायेगी.
उक्त तिथि को नगर पंचायत के सभी डीलर मौजूद रहेंगे. मां अंबे इंडेन गैस के लिए पेंडिंग आवेदनों को तीन दिनों के भीतर कारण सहित अनुमंडल कार्यालय में जमा करने का भी निर्देश दिया.