गया: शहर में छात्र के साथ छेड़छाड़, र्दुव्यवहार व शारीरिक शोषण के आरोपित रामचंद्र सिंह वनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज कर दी गयी है. सिविल लाइंस थाने के सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है. मंगलवार की शाम सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित श्री शर्मा घर से फरार हैं. शहर में लखीबाग मुहल्ले में उनके घर पर नजर रखी जा रही है. उनका पैतृक घर जहानाबाद जिले के घोषी थाने के उरैन गांव में है. वहां भी स्थानीय पुलिस ने कई बार छापेमारी की है.
गौरतलब है कि 29 अगस्त को गया शहर की एक छात्र प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी व बैंक खाता नंबर देने के लिए रामचंद्र सिंह वनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय में गयी थी. इसी दौरान छात्र ने प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री शर्मा द्वारा छेड़छाड़, र्दुव्यवहार व शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए स्कूल में हंगामा किया था. पुलिस के पहुंचने के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक वहां से फरार हो गये.
इस मामले में छात्र ने सिविल लाइंस थाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बाद में छात्रओं ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) एस हांसदा ने बताया कि आरोपित प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई करने का अधिकार जिला शिक्षा पदाधिकारी व माध्यमिक शिक्षा के अधिकारियों को है. इधर, इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की. हालांकि, 29 अगस्त को डीइओ ने बताया था कि आरोपित प्रधानाध्यापक मिथिलेश शर्मा को निलंबित करने के लिये माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर को अनुशंसा भेजी जायेगी.