14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कउन मुंह से कहिओ कि हम्मर देश..

गया: आइएमए हॉल में लेखक राजीव रंजन के काव्य संग्रह ‘जीवन उपवन’ का विमोचन रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, आरडीडी-एच राजेंद्र प्रसाद, कमांडेंट धीरज कुमार, समाजसेवी गीता दीदी व साहित्यकार डॉ रामकृष्ण ने किया. ‘जीवन उपवन’ में कुल 28 कविताएं संग्रहित हैं. इस दौरान डॉ रामकृष्ण मिश्र ने पुस्तक छपवाने के क्रम में […]

गया: आइएमए हॉल में लेखक राजीव रंजन के काव्य संग्रह ‘जीवन उपवन’ का विमोचन रविवार को वरिष्ठ साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, आरडीडी-एच राजेंद्र प्रसाद, कमांडेंट धीरज कुमार, समाजसेवी गीता दीदी व साहित्यकार डॉ रामकृष्ण ने किया. ‘जीवन उपवन’ में कुल 28 कविताएं संग्रहित हैं. इस दौरान डॉ रामकृष्ण मिश्र ने पुस्तक छपवाने के क्रम में पृष्ठों की संख्या कम से कम 100 हों. श्री मिश्र ने कहा कि कम पृष्ठों की पुस्तकें पुस्तकों की श्रेणी में नहीं आतीं.
कमांडेंट धीरज कुमार ने राजीव रंजन को काव्य संग्रह के लिए धन्यवाद दिया. साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय ने कहा कि राजीव रंजन की कविताओं में उनका अनुभव परिलक्षित हो रहा है.
कवित पाठ में दिखे अलग-अलग रंग : दूसरे सत्र में उपस्थित कवियों ने अपनी कविताओं का पाठ किया. कन्हैया लाल मेहरवार ने सुनाया ‘आझो गीत सुना रहली हे, तहिए नियन रो मत दीहù’. डॉ राकेश कुमार रवि ने कहा ‘यह जीवन क्या है, उपवन है’.
योगेश कुमार मिश्र ने बचपन के दिनों को याद करते हुए पढ़ा ‘हवा झूर-झूर दे पीपल नीमिया के छांव़़’ नंद किशोर सिंह ने गांव के मेले को अपनी कविता में प्रदर्शित किया. चंद्रदेव प्रसाद केसरी ने मां मंगला की अराधना की. डॉ प्रकाश ने उसे भी थोड़ी प्यार की जरूरत है, कविता पढ़ी. संजीत कुमार ने ‘जल रही है यह धरा, जल रहे हैं खेत’ सुनाया.

कुमार कांत ने भूकंप पर आधारित कविता ‘चुने हैं हमने ऐसे पंथ’ सुनाया. संतोष कुमार क्रांति ने ‘सुनहली सुबह’ शीर्षक की कविता सुनाईय सुरेंद्र सिंह सुरेंद्र ने ‘हम प्यार के राही हैं, मदमस्त काफिला’, सुमंत ने कहा ‘कउन मुंह से कहिओ कि हम, हम्मर देश महान हे’. संजय सहियावी ने बखरा कविता पढ़ी. गीता दीदी ने गाया कि ‘हमरा के केवल भरोसा बजरंगबली के’. डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, बैजू सिंह, शिवप्रसाद सिंह मुखिया, गजेंद्रलाल अधीर, डॉ ब्रजराज मिश्र, सुधीर कुमार सिंह व नवीन कुमार ने भी अपनी कविता सुनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें