गया: मगध रेंज के 32वें डीआइजी के रूप में भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के बच्चू सिंह मीणा ने सोमवार को पदभार संभाल लिया. पटना से गया पहुंचने के बाद डीआइजी कार्यालय में सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक कुमार सिंह, डीएसपी (मुख्यालय) अशोक कुमार, सिटी डीएसपी अली अंसारी, क्राइम रीडर अंबिका प्रसाद सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
1996 के आइपीएस श्री मीणा ने डीएसपी अशोक कुमार से डीआइजी का प्रभार लिया. इसके बाद सभी पुलिस पदाधिकारियों से परिचय किया और उनके कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी ली. बाद में गया जिले की भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया. डीआइजी श्री मीणा ने बताया कि गया के पड़ोसी जिले जहानाबाद, नवादा व रोहतास में पुलिस अधीक्षक के रूप में वह काम कर चुके हैं. मगध रेंज के अधीन आने वाले गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद व अरवल जिलों के बारे में पहले से भी जानकारी है. उनका प्रयास होगा कि आम पब्लिक की शिकायतों पर गंभीरता से निर्णय लिया जायेगा.
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आनेवाली शिकायतों को लेकर डीआइजी गंभीर हैं. गया जिले से जुड़ा एक हत्याकांड का मामला मुख्यमंत्री के सामने आया. उस मामले पर डीजीपी अभयानंद ने तुरंत डीआइजी से बात की और इस पर तुरंत निर्णय लेने का निर्देश मिला. इस मामले पर डीआइजी ने अपने क्राइम रीडर श्री सिंह से कई बिंदु पर विचार-विमर्श किया और मंगलवार को डीएसपी सोनू कुमार राय को कार्यालय में तलब करने का आदेश दिया.