21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात बाल श्रमिकों के साथ दो दलाल भी लगे हाथ

गया : रेल पुलिस व गैर सरकारी संगठन ‘एक किरण आरोह’ के मनोज कुमार व रितु प्रिया ने मंगलवार की दोपहर जंकशन के बाहरी परिसर में छापेमारी की. इस दौरान दो दलालों को सात नाबालिग बच्चों के साथ पकड़ा गया. दलालों को रेल पुलिस अपने साथ ले गयी, जबकि बच्चों को बागेश्वरी मुहल्ला स्थित खुला […]

गया : रेल पुलिस व गैर सरकारी संगठन ‘एक किरण आरोह’ के मनोज कुमार व रितु प्रिया ने मंगलवार की दोपहर जंकशन के बाहरी परिसर में छापेमारी की. इस दौरान दो दलालों को सात नाबालिग बच्चों के साथ पकड़ा गया. दलालों को रेल पुलिस अपने साथ ले गयी, जबकि बच्चों को बागेश्वरी मुहल्ला स्थित खुला आश्रय में रखा गया है.
संस्था के निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों की पहचान गया जिले के कोंच थाने क्षेत्र के दिग्घी मठिया के मनोज केवट के 13 वर्षीय बेटे विकास कुमार, गुन्नी केवट के 14 वर्षीय बेटे गोलू कुमार, बिंदा केवट के 13 वर्षीय बेटे राजेश कुमार, सुरेश पासवान के 13 वर्षीय बेटे विक्रम कुमार, पांचू पासवान के 14 वर्षीय बेटे पिंटू कुमार, स्वर्गीय नान्हू चौधरी के 14 वर्षीय बेटे उमेश कुमार व कारू चौधरी के 13 वर्षीय बेटे नेपाली कुमार के रूप में हुई है.
दलालों में एक कोंच थाना क्षेत्र के गुरारू दिग्घी मठिया के कैलास प्रसाद का बेटा जैकी कुमार व विष्णुपद थाने के माड़नपुर कपिलधारा के कृष्णा पासवान का बेटा कपिल पासवान है. संस्था की अध्यक्षा श्रीमति प्रिया ने बताया कि दोनों दलालों ने बताया कि बच्चों को होटलों में काम कराने के लिए ले जाने की तैयारी थी. उनके घरवालों से प्रतिदिन 200-200 रुपये मजदूरी दिये जाने की बात कही गयी थी.
इधर, जीआरपी दोनों दलालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पूछताछ कर रही है, जबकि बच्चों को बाल कल्याण समिति के पास प्रस्तुत कर खुला आश्रय में रखा गया है. बच्चों के मां-बाप की पहचान कर उन्हें सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें