बोधगया: नौ मई को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बोधगया आगमन व महाबोधि मंदिर के परिभ्रमण के मद्देनजर मंगलवार को यहां कुत्ता पकड़ो अभियान चलाया गया.
बोधगया स्थित ‘मैत्री’ चैरिटेवल ट्रस्ट द्वारा कुत्तों को पकड़ने का काम किया गया. मंगलवार को सबसे पहले महाबोधि मंदिर परिसर से लावारिस 20 कुत्तों को पकड़ा गया.
हालांकि धड़-पकड़ अभियान को देखते ही ज्यादातर कुत्ते मंदिर परिसर से भाग खड़े हुए. लेकिन कुत्तों को पकड़ रहे लोगों ने बताया कि बुधवार को भी यह अभियान चलेगा. पकड़े गये सभी कुत्तों को 10 मई तक मैत्री ट्रस्ट के परिसर में रखा जायेगा. और मुख्यमंत्री के जाने बाद सभी कुत्तों को मुक्त कर दिया जायेगा.