गया: बिहार लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के बैनर तले निगम कर्मी 21 मई को मगध प्रमंडल आयुक्त के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे. फेडरेशन के मंत्री अमृत प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस संबंध में जानकारी दी है. श्री प्रसाद ने बताया कि 24 जनवरी 1999 को निगम के 22 सफाई कर्मियों को बर्खास्त किया गया था.
प्रबंधन के इस फैसले को निरस्त करते हुए श्रम न्यायालय डालमियानगर के वाद संख्या 01/2001 में 25 अगस्त 2007 में मजदूरों को वापस काम पर रखने और बर्खास्त अवधि का वेतन देने का आदेश दिया है. लेकिन इस फैसले को निगम प्रबंधन ने लागू नहीं किया. इसके बाद बिहार सरकार ने भी मजदूरों को वापस काम पर रखने को कहा, इसे 12 जुलाई 2010 को निगम बोर्ड में मंजूरी मिल गई. लेकिन फिर भी निगम प्रबंधन ने मजदूरों को काम पर नहीं रखा. श्रम न्यायालय के इस फैसले के खिलाफ निगम प्रबंधन ने उच्च न्यायालय की शरण ली, लेकिन 16 दिसंबर 2010 को केस वापस भी ले लिया गया.
श्री प्रसाद ने कहा कि निगम प्रबंधन के इस हठ के कारण गरीब मजदूरों की स्थिति बेहद खराब है, और वह आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. ऐसे मे अब मजदूर इस मामले पर मगध प्रमंडल के आयुक्त का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक दिन का भूख हड़ताल करेंगे.