Advertisement
रिवॉल्वर, कारतूस बरामद हथियार सप्लायर फरार
लड़की भगाने समेत कई मामलों में वांछित है आरोपित गया : रामपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात गेवाल बिगहा-बथानपर मुहल्ले में हथियारों के सप्लायर सुजीत कुमार उर्फ प्रिल यादव के घर छापेमार कर एक रिवॉल्वर (सिक्सर) व पांच कारतूस बरामद किया. हालांकि, पुलिस को आशंका है कि घेराबंदी होती देख सुजीत कुमार […]
लड़की भगाने समेत कई मामलों में वांछित है आरोपित
गया : रामपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात गेवाल बिगहा-बथानपर मुहल्ले में हथियारों के सप्लायर सुजीत कुमार उर्फ प्रिल यादव के घर छापेमार कर एक रिवॉल्वर (सिक्सर) व पांच कारतूस बरामद किया. हालांकि, पुलिस को आशंका है कि घेराबंदी होती देख सुजीत कुमार छत से कूद कर भाग निकला. सब-इंस्पेक्टर सुमंत कुमार के बयान पर थाने में सुजीत के खिलाफ उसके घर से हथियार बरामद होने व हथियारों की सप्लाइ करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
2012 से ही सुजीत की हो रही तलाश : रामपुर इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि कम उम्र में ही सुजीत ने अपराधियों से सांठ-गांठ कर ली और हथियारों की सप्लाइ करने लगा. इसका खुलासा 2012 में ही हुआ था. उसी समय से पुलिस को सुजीत की तलाश है. सुजीत को पकड़ने के लिए पुलिस व डीएसपी रैंक के अधिकारी ने भी कई बार उसके ठिकानों पर छापेमारी की. लेकिन, हर बार वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकलता है. इंस्पेक्टर ने बताया कि एक लड़की भगाने के मामले में भी सुजीत आरोपित है. इसके अलावा उस पर कई मामले दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement