अगर वे समय पर अपने कैरियर को लेकर सावधान न रहें, तो बाद में भटकाव के शिकार हो सकते हैं. ऐसे लोगों की कमी नहीं, जो सही वक्त पर खुद को तैयार करने में चूक कर बैठे और बाद में पछताते रहे. छात्र-छात्राओं को चाहिए कि वे पढ़ाई-लिखाई के साथ ही अपनी नौकरी और इच्छानुरूप पेशे के लिए समय पर तैयारी शुरू करें. ये बातें प्रभात खबर के संपादक कौशल किशोर त्रिवेदी ने कहीं. वह मिर्जा गालिब कॉलेज के ऑडिटोरियम में गुरुवार को मेंटर प्लैनेट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जॉब स्किल्ल वर्कशॉप के शुभारंभ के अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे.
Advertisement
सही वक्त पर लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़ें छात्र
गया. कोई भी काम समय पर नहीं करने पर बाद में सिर्फ पछतावा ही हाथ रह जाता है. इससे बचने के लिए जरूरी होता है कि एक व्यक्ति समय को पहचाने और सही वक्त पर अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़े. यह बात छात्र-छात्राओं पर भी लागू होती है. अगर वे समय पर अपने […]
गया. कोई भी काम समय पर नहीं करने पर बाद में सिर्फ पछतावा ही हाथ रह जाता है. इससे बचने के लिए जरूरी होता है कि एक व्यक्ति समय को पहचाने और सही वक्त पर अपने लक्ष्य की दिशा में आगे बढ़े. यह बात छात्र-छात्राओं पर भी लागू होती है.
बताया गया है कि तीन दिनों तक चलनेवाले इस वर्कशॉप का मकसद कॉलेज व विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स को नौकरी हासिल करने की प्रक्रिया के तहत पूरी तरह तैयार करना है. दूसरे शब्दों में यह नौकरी पाने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण आधारित कार्यशाला है, जहां स्टूडेंट्स बायोडाटा बनाने, तरह-तरह की परीक्षाएं देने, इंटरव्यू फेस करने के साथ-साथ नौकरी-पेशे के रास्ते में पेश आनेवाली अन्य चुनौतियों से निबटने के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं. आयोजकों के मुताबिक, गया में यह एक अनोखी पहल है, जो यहां के युवाओं के लिए वरदान साबित हो सकती है. गुरुवार को शुरू हुई इस कार्यशाला के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को भी विद्यार्थी इससे जुड़ सकते हैं. वर्कशॉप को नेतृत्व दे रहे अभिषेक खंडेलवाल और जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह कार्यशाला छात्र-छात्राओं के लिए एक अवसर है, जहां वे अपने-आप को भलीभांति समझ सकते हैं, अपने सपनों को साकार करने की दिशा में ठोस पहल कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement