Advertisement
एसडीओ का जांच टीम में शामिल होने से इनकार
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के सीनेट की बैठक के दौरान छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए अब तक एमयू प्रशासन द्वारा सदर एसडीओ मकसूद आलम को पत्र नहीं भेजा गया है. इस कारण अधिकृत रूप से लाठीचार्ज की घटना की जांच में फिलहाल एसडीओ शामिल नहीं हो रहे हैं. एसडीओ ने […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय (एमयू) के सीनेट की बैठक के दौरान छात्रों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच के लिए अब तक एमयू प्रशासन द्वारा सदर एसडीओ मकसूद आलम को पत्र नहीं भेजा गया है.
इस कारण अधिकृत रूप से लाठीचार्ज की घटना की जांच में फिलहाल एसडीओ शामिल नहीं हो रहे हैं. एसडीओ ने बताया कि घटना के बाद छात्र संगठनों व एमयू के कुलपति के बीच वार्ता के दौरान वह मौजूद थे. उस समय जांच कमेटी बनायी गयी थी, जिसमें उनका भी नाम था.
लेकिन, इसके बाद एमयू प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई भी पत्र नहीं भेजा गया है. सिर्फ मौखिक रूप से घोषणा किये जाने से काम नहीं चलता है. इस कारण वह फिलहाल जांच कमेटी के न तो सदस्य हैं और न ही मामले की जांच में शामिल हो रहे हैं. गौरतलब है कि गत 12 अप्रैल को सीनेट की बैठक के दौरान छात्र समागम के सदस्यों पर एमयू के सुरक्षाकर्मियों द्वारा किये गये लाठीचार्ज के बाद कुलपति ने चार सदस्यीय कमेटी की घोषणा की थी. इसमें एमयू के प्रतिकुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, सदर एसडीओ मकसूद आलम व छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार के नाम थे.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी के फुटेज
मगध विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में गत 12 अप्रैल को सीनेट की बैठक के दौरान छात्र समागम के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज की घटना की जांच की जा रही है. इसके लिए एमयू प्रशासन द्वारा शिक्षा विभाग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के जरिये यह देखा जा रहा है कि आखिर किन परिस्थितियों में लाठीचार्ज करने की नौबत आयी थी और इसमें कौन-कौन लोग संलिप्त थे. हालांकि, आधिकारिक रूप से इस संबंध में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement