17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने उत्तरदायित्व का ध्यान रखें शिक्षक

गया: रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में ‘पर्यावरण शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक एवं समाज की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण को हो रही क्षति व चर्चा हुई. सेमिनार में अपनी बातें रखते हुए सासाराम डायट के सहायक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ब्रह्मचारी ने लोगों को […]

गया: रामेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रांगण में ‘पर्यावरण शिक्षा के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक एवं समाज की भूमिका’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार में बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण को हो रही क्षति व चर्चा हुई. सेमिनार में अपनी बातें रखते हुए सासाराम डायट के सहायक प्रोफेसर डॉ अजय कुमार ब्रह्मचारी ने लोगों को अपनी सलाह में कहा कि उन्हें रिड्यूस, रियूज और रिसाइक्लिंग पर बल देना चाहिए.

सेमिनार का उद्घाटन करने के बाद संस्थान के निदेशक डॉ विनय कुमार ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण की जो समस्या सामने है, उसका निदान भी लोगों के ही हाथ में है. इसके लिए व्यापक एकजुट प्रयास करना होगा. इसी संगोष्ठी में अपनी बातें रखते हुए समाजसेवी सुमंत कुमार ने लोगों को सुझाव दिया कि वे भौतिकता के पीछे ज्यादा न भागें. उनकी राय में लोगों को अपनी आवश्यकताओं को नियंत्रण में रखने की आदत डालनी चाहिए.

शंभु शंकर पांडेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि समाज का तथाकथित प्रतिष्ठित वर्ग अपने को ठीक कर ले, तो बाकी भी खुद को ठीक कर लेंगे. इस अवसर पर धनंजय कुमार ने शिक्षकों को उनके उत्तरदायित्व के प्रति संवेदनशील रहने की भी सलाह दी. कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ रामाश्रय चौहान ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें