साथ ही, महिलाओं ने भी थाने पर पत्थरबाजी की. युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने दारोगा बृजबिहारी पांडेय व डीएन सिंह का पुतला फूंका और थाने के सामने ही गया-चेरकी रोड को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार व वार्ड पार्षद संतोष कुमार सिंह सहित कई लोग मौके पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, सभी हिरासत में लिये गये बाप-बेटे सहित चार लोगों को रिहा करने की मांग पर अड़े रहे. युवा शक्ति के महासचिव ओम यादव, सचिव प्रिंस कुमार, प्रवक्ता बबलू कुमार, नगर अनुमंडल अध्यक्ष रिंकू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने डीएसपी से भू-माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.
Advertisement
मेडिकल थाने पर पथराव
गया: पुलिसिया रोब दिखा कर रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेने के विरोध में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रोड नंबर-11 के रहनेवाले बृजनंदन सिंह के परिजनों व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मगध मेडिकल थाने के बाहर जम कर हंगामा किया. साथ ही, महिलाओं ने भी थाने पर […]
गया: पुलिसिया रोब दिखा कर रविवार को एक ही परिवार के चार लोगों को हिरासत में लेने के विरोध में वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रोड नंबर-11 के रहनेवाले बृजनंदन सिंह के परिजनों व युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मगध मेडिकल थाने के बाहर जम कर हंगामा किया.
क्या है मामला: बृजनंदन सिंह के परिजनों ने डीएसपी को बताया कि उनके घर के दरवाजे तक आनेवाले रास्ते को उनके ही मुहल्ले के एक परिवार के सदस्य चहारदीवारी बना कर बंद कर रहे थे. इसमें मगध मेडिकल थाने की पुलिस की भी मिलीभगत है. उन लोगों ने जब इसका विरोध किया, तो पुलिस ने बृजनंदन सिंह को थाने पर जमीन के कागजात के साथ बुलाया और उनकी बात सुने बगैर गाली-गलौज करते हुए उन्हें, बेटे अनिरुद्ध सिंह, संतोष सिंह व एक रिश्तेदार संजय सिंह को थाने में बैठा लिया. डीएसपी ने बृजनंदन सिंह के परिजनों को बताया कि जमीन विवाद के मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर सकती. लेकिन, अगर आशंका है कि जमीन विवाद में विधि-व्यवस्था भंग हो सकती है, तो पुलिस संबंधित लोगों से पूछताछ कर सकती है. उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है. सिर्फ पूछताछ के लिए थाने में बैठाया गया है. डीएसपी थाने में मौजूद बृजनंदन सिंह व उनके परिजनों को साथ लेकर घटनास्थल पर गये. लोगों से वार्ता के बाद मामला शांत हुआ.
मामले पर है डीएसपी की नजर
डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि वीर कुंवर सिंह कॉलोनी के रोड नंबर-11 के रहनेवाले बृजनंदन सिंह व दिग्विजय सिंह (मास्टर साहब) के बीच रास्ते की जमीन को लेकर विवाद है. दोनों पक्षों के बीच पारिवारिक रिश्ता है. लेकिन, जमीन के मामले को लेकर कई वर्षो से दोनों के बीच विवाद चल रहा है. फिलहाल, दोनों पक्षों को समझा कर शांत करा दिया गया है. वे खुद उस मामले पर नजर रख रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement