Advertisement
नहीं मिले एसएसपी, तो युवती ने खाया जहर
गया: औरंगाबाद जिले के रफीगंज बाजार से अपनी समस्या लेकर शनिवार को एसएसपी पी कन्नन से मिलने आयी एक युवती ने एसएसपी कार्यालय में ही जहर खा लिया. वह लगातार उल्टी करने लगी, तो एसएसपी कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. एसएसपी के आदेशपाल ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण को घटना की जानकारी दी. सूचना […]
गया: औरंगाबाद जिले के रफीगंज बाजार से अपनी समस्या लेकर शनिवार को एसएसपी पी कन्नन से मिलने आयी एक युवती ने एसएसपी कार्यालय में ही जहर खा लिया. वह लगातार उल्टी करने लगी, तो एसएसपी कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. एसएसपी के आदेशपाल ने सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर ने युवती को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. इलाज के बाद उसकी हालत में थोड़ा सुधार है.
जानकारी के अनुसार, गया जिले के बोधगया थाने के गाफा खुर्द के पास रहनेवाले भीम सिंह (काल्पनिक नाम) पत्नी व बच्चों के साथ रफीगंज बाजार के शिवगंज रोड में रहते हैं. उनकी एक छोटी दुकान है. भीम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी पटना में तय की है. शादी में लाखों रुपये खर्च हैं. कहीं से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. भाइयों का भी साथ नहीं है. इसे लेकर पारिवारिक उलझन भी हुई. इन्हीं सब बातों को लेकर उनकी बेटी अपनी मां के साथ शनिवार को एसएसपी से मुलाकात करने आयी थी.
दोनों पूरे दिन एसएसपी कार्यालय के बाहर बैठी रहीं, लेकिन एसएसपी से उनकी मुलाकात नहीं हो सकी. उन्हें जानकारी दी गयी कि एसएसपी व सिटी एसपी सीआरपीएफ कैंप में एक मीटिंग में गये हैं. इससे क्षुब्ध होकर उनकी बेटी ने जहर खा लिया.
30 साल तक भाइयों को किया सहयोग, अब दुत्कारा
भीम सिंह ने बताया कि वह 30 वर्षो से घर से बाहर रह कर कामकाज कर रहे हैं. वह तीन भाई हैं. दुकानदारी से जो कुछ भी कमाते, भाइयों में बांटते रहे. लेकिन, जब उनकी बेटी की शादी का समय आया, तो उनके भाइयों ने मुंह मोड़ लिया. कुछ दिन पहले ही भाइयों ने मारपीट कर भगा दिया. इधर, लड़केवाले (जहां बेटी की शादी तय की है) शादी का दिन तय करने के लिए बार-बार फोन कर रहे हैं. पैसे नहीं होने की वजह से उनके घर नहीं जा रहे हैं.
चाचा के व्यवहार से क्षुब्ध है युवती
इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती के पास से एक पत्र मिला है. उसमें लिखा है कि उसकी शादी के लिए रुपये नहीं होने के कारण उसके माता-पिता काफी परेशान हैं. उसके चाचा मदद नहीं कर रहे हैं. चाचा के व्यवहार से परिवार का भविष्य दावं पर है. उन्होंने बताया कि युवती को पहले प्रभावती अस्पताल में भरती कराया गया था. बाद में उसे जयप्रकाश नारायण अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इंस्पेक्टर के अनुसार, मामला बंटवारे का है. इसमें पुलिस का कोई रोल नहीं है. युवती के होश आने पर बयान लिया जायेगा. इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement