Advertisement
बोधगया में मिला गया से लापता रजरप्पा निवासी
गया : विष्णुपद मंदिर इलाके से गत 23 मार्च से लापता रामगढ़ (झारखंड) के रजरप्पा निवासी 55 वर्षीय वंशीलाल महतो को पुलिस ने बोधगया थाने के बड़की पड़रिया गांव से गुरुवार की देर रात खोज निकला. विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोल प्रोजेक्ट के लापता कर्मचारी श्री महतो झारखंड के जल संसाधन […]
गया : विष्णुपद मंदिर इलाके से गत 23 मार्च से लापता रामगढ़ (झारखंड) के रजरप्पा निवासी 55 वर्षीय वंशीलाल महतो को पुलिस ने बोधगया थाने के बड़की पड़रिया गांव से गुरुवार की देर रात खोज निकला.
विष्णुपद थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कोल प्रोजेक्ट के लापता कर्मचारी श्री महतो झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंद्रप्रकाश महतो के विधायक प्रतिनिधि (दुलमी प्रखंड) ब्रrादेव महतो के पिता हैं. वह रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाने के सीरू गांव के रहनेवाले हैं. विगत 22 मार्च को वह अपनी पत्नी टुसिया देवी सहित 60 लोगों के साथ गया स्थित विष्णुपद मंदिर इलाके में पिंडदान करने आये थे. उनकी टीम विष्णुपद इलाके के चांदचौरा मुहल्ला स्थित बोकारो भवन में ठहरी थी.
23 मार्च की दोपहर श्री महतो घूमने निकले थे. इसके बाद वह वापस नहीं लौटे. इस मामले को लेकर उनके परिजनों ने विष्णुपद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स व लोकेशन के आधार पर छानबीन के दौरान गुरुवार की देर रात कर्मचारी को बोधगया थाने के बड़की पड़रिया गांव से खोज निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement