13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 परीक्षार्थी निष्कासित

मैट्रिक परीक्षा में चौथे दिन भी 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित गया : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे व 12 परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में निष्कासित कर दिये गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में आवंटित […]

मैट्रिक परीक्षा में चौथे दिन भी 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित
गया : मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा में 901 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे व 12 परीक्षार्थी कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में निष्कासित कर दिये गये.
जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहली पाली में आवंटित 34,094 परीक्षार्थियों में 33,822 ही परीक्षा में शामिल हो सके, जबकि दूसरी पाली में आवंटित 32,599 की जगह 31,970 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. इस प्रकार पहली पाली में 272 व दूसरी पाली में 629 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके. कदाचार में लिप्त रहने के आरोप में पहली पाली में 12 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.
इनमें सबसे ज्यादा आठ परीक्षार्थी नवस्थापित जिला स्कूल परीक्षा केंद्र है. चंद्रशेखर उच्च विद्यालय के दो, गया कॉलेज गया के ब्लॉक-डी(भूगोल विभाग) व मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज का एक-एक परीक्षार्थी है.
ममेरे भाई की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार: चंदौती थाने क्षेत्र के मां बागेश्वरी इंटर कॉलेज से शुक्रवार को एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चंदौती थानाध्यक्ष निशांत कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान कॉलेज में जांच करने गये थे.
इस दौरान ममेरे भाई शैलेश्वर यादव के बदले अंकित कुमार परीक्षा दे रहा था. उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.
एसडीओ ने की जांच : टिकारी. शुक्रवार को पहली व दूसरी पाली में 63 परीक्षार्थी रहे. परीक्षा कदाचार मुक्त व स्वच्छ वातावरण में संपन्न हो इसे लेकर एसडीओ किशोर कुमार परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें