11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक से कुचलकर छात्र की मौत

बेलागंज.प्रखंड मुख्यालय के सब्जी मंडी के समीप एनएच-83 पर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक के चपेट में आने से 15 वर्षीय साइकिल सवार की मौत कुचल कर घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक पर बिहार राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद लिखा है. घटना के लिए जिम्मेवार ट्रक को पुलिस […]

बेलागंज.प्रखंड मुख्यालय के सब्जी मंडी के समीप एनएच-83 पर सोमवार की सुबह लगभग आठ बजे अनियंत्रित गति से जा रहे ट्रक के चपेट में आने से 15 वर्षीय साइकिल सवार की मौत कुचल कर घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रक पर बिहार राज्य खाद्य निगम, जहानाबाद लिखा है. घटना के लिए जिम्मेवार ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. जबकि चालक मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने गया-पटना को जाम कर दिया. सड़क पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. घटना के बारे थानाध्यक्ष साकेत कुमार ने बताया कि सब्जी मंडी के समीप ट्रक की चपेट में आने से बेल्हाड़ी बलुआ पर के ग्रामीण दीनानाथ प्रसाद का पुत्र उज्जवल कुमार की मौत हो गयी. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. मृतक के परिजनों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे बीडीओ डॉ उदय कुमार, डीएसपी सतीश कुमार ने समझाने और उचित मुआवजा की मांग को पूरा करने के आश्वासन के बाद सड़क जात हटा लिया गया. मृतक बेल्हाड़ी हाई स्कूल का नवम कक्षा का छात्र था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेज दिया है. किया गया मनोनयनबेलागंज.लोक जन शक्ति पार्टी व्यवसायी प्रकोष्ठ के गया जिला अध्यक्ष के पद पर चाकंद बाजार के अमर कुमार को मनोनयन किया गया है. इसकी जानकारी पत्र के माध्यम से प्रदेश लोजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनंत कुमार गुप्ता ने दी. इस मौके पर लोजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पर अमर कुमार को मनोनीत किये जाने पर मिथलेश पासवान दिलीप साव, संतोष गुप्ता ने खुशी व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें