गया: भाकपा-माले की ओर रविवार को पार्टी के जिला कार्यालय में एक बैठक कर निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. इसकी अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य सह सचिव निरंजन कुमार ने की. नेताओं ने चंदू राम को सामंती अपराधियों द्वारा पकड़ कर पुलिस को सौंपने, फल्गु नदी के दोनों तटों पर बसे गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने व जदयू कार्यकर्ता द्वारा नियोजित शिक्षकों के मारपीट करने की घटना की निंदा की. नेताओं ने बताया कि फल्गु नदी के दोनों तटों पर बसे गरीबों के घरों को तोड़ने के खिलाफ पीड़ित परिवारों के साथ पार्टी 16 मार्च को आमरण अनशन करेगी.
इसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बैठक में ऐपवा नेत्री रीता वर्णवाल, सुदामा राम, वीरेंद्र सान्याल, जिला कार्यालय सचिव मधुसूधन उपाध्याय व बेलागंज प्रखंड सचिव मुद्रिका राम आदि उपस्थित थे.