गया : शहर के रामपुर मुहल्ले में शुक्रवार की देर रात कुछ लोगों ने 50 वर्षीया महिला को डायन कह कर मारपीट की और उसे जान से मारने की कोशिश भी की. हमलावरों ने उस पर जलाने की नीयत से केरोसिन तेल भी डाला, लेकिन महिला किसी प्रकार हमलावरों के चंगुल से छूट कर भागी और रामपुर थाने की शरण ली. पुलिस ने तुरंत घायल महिला को अस्पताल में भरती कराया.
घायल महिला ने हमलावरों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए रात में ही उनके ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. रामपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष सत्य नारायण दास ने बताया कि रामपुर मुहल्ले में छापेमारी कर आरोपित महेश साव व सुरेश साव को गिरफ्तार किया गया है.
इससे पूछताछ की गयी है. इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पांच दिन पूर्व रामपुर मुहल्ले में एक बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की मौत को लेकर उसके परिजनों ने अंधविश्वास में आकर अपने मुहल्ले के ही एक महिला को शुक्रवार की देर रात पकड़ा और उस पर बच्चे को जिंदा करने का दबाव डाला. इसी दौरान लोगों ने उसके साथ मारपीट की और आग लगा कर मारने का प्रयास किया है. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा है. इस मामले की छानबीन की जा रही है.