गया: डुमरिया प्रखंड मुख्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उपवास सह धरना कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष उदय कुमार ने की. एक दिवसीय उपवास धरना कार्यक्रम में वक्ताओं ने केंद्र सरकार कि घोर निंदा किया. इस मौके पर जनार्दन कुमार राय,देवेंद्र प्रसाद प्रखंड सचिव,मिथिलेश सिंह, महासचिव (जदयू) रामविलास प्रसाद,सुरेंद्र प्रसाद,अरविंद यादव,दरोगा प्रसाद,पूनम देवी आदि उपस्थित थे.
टनकुप्पा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. अपराह्न् चार बजे कार्यकर्ताओं को प्रखंड अध्यक्ष ने नीबू पानी पिला कर उपवास को खत्म कराया और बीडीओ को भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ ज्ञापन सौंपा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार, हरिहर महतो व मीना देवी आदि मौजूद थे.
कोंच प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय पर एक दिन का उपवास रखा. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष जमीलु रहमान, विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी कुंडल वर्मा, अनिल कुमार वर्मा व जिला महासचिव अमित कुमार यादव आदि उपस्थित थे.
शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय उपवास रखा. इस दौरान पंचायती राज मंत्री डॉ विनोद प्रसाद यादव व अन्य वक्ताओं ने उद्योगपतियों व कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए भाजपा इस बिल को पास करवाना चाहती है. इस दौरान प्रोफेसर अरविंद कुमार, विनय सिन्हा, मिथलेश यादव, राजेंद्र साव, श्रीमंती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे. मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय पर शनिवार को केंद्र सरकार के नीति के खिलाफ जदयू कार्यकर्ताओं ने एक दिन का उपवास रखा. इस दौरान सभी ने केंद्र सरकार को जतकर घेरा.
धरने में नेता राम कुमार मेहता, बालदेव महतो, लालदेव महतो आदि मौजूद थे. गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुआ मुख्यालय के प्रांगण मे शनिवार को उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हित मे भूमि अधिग्रहण अधिनियम को वापस ले तभी किसानों का हित होगा. उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, संजय कुमार, नरेश यादव, मुखिया जब्बार खां सहित लोगों ने अपनी-अपनी विचार रखे. इस मौके पर पिंटू कुमार, संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे. इमामगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड मुख्यालय मे जदयू प्रखंड इकाई ने भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ उपवास रखा. उपवास कार्यक्रम मे विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह बिल किसानों के खिलाफ है.
सरकार कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बिल लेकर आयी है. इस मौके पर जदयू जिला महासचिव श्रीकांत प्रसाद, जिला युवा उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर प्रसाद, प्रखंड अध्यक्ष प्रह्वाद प्रसाद, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष अनिल पांडेय, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बबन खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे. बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार,प्रखंड कार्यालय परिसर के बाहर शनिवार को जदयू ने उपवास का कार्यक्रम रखा. इस दौरान सभी लोगों ने भूमि अधिग्रहण बिल पर केंद्र सरकार पर जम कर निशाना साधा. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि वसंत नारायण सिंह, विष्णुदेव सिंह, इंद्रदेव यादव, दिनेश गुप्ता, वैधनाथ चौधरी, मुन्ना चौधरी आदि उपस्थित थे.
बाराचट्टी के प्रतिनिधि के अनुसार, बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड कार्यालय पर जदयू कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. इस मौके पर स्थानीय विधायक ज्योति देवी ने कहा कि नया भूमि अधिग्रहण बिल किसान विरोधी है. इस मौके पर पूर्व विधायक विजय मांझी, रामविलास शर्मा, बलराम प्रसाद, पूनम देवी व जबलुदीन खान आदि मौजूद थे. वजीरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, वजीरगंज प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में उपवास व धरना का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार लोहानी ने की. इस मौके पर जिला महासचिव सीताराम सिंह, किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश कुमार वर्मा, जिला महासचिव बजरंगी सिंह , बच्चु प्रसाद कुशवाहा , रामराज मांझी , बच्चन शोषित आजाद , विनोद शर्मा , अयोध्या प्रसाद अधिवक्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे. परैया प्रतिनिधि के अनुसार,केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी भूमि अधिग्रहण बिल के विरुद्ध शनिवार को परैया प्रखंड पर जदयू कार्यकर्ताओं ने धरना उपवास का कार्यक्रम का आयोजन किया. धरने की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने की. कार्यक्रम में सुरेंद्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद विद्यार्थी, गनौरी प्रसाद, भरत शर्मा, मधुसुदन वर्मा, सुखना देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. गुरारू प्रतिनिधि के अनुसार, गुरारू प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को भूमि अधिग्रहण बिन के खिलाफ विरोध स्वरूप जदयू के स्थानीय कार्यकर्ता उपवास पर रहे. इस मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेता डॉ सुरेंद्र प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष गिरजा लाल चौरसिया, प्रखंड अध्यक्ष मधेश्वर चंद्रवंशी, बीस सूत्री सदस्य संतोष चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद, महिला मोरचा के प्रखंड अध्यक्ष राम रती देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय पर केंद्र सरकार के नये भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में अतरी से जदयू के विधायक कृष्णनंदन यादव अपने समर्थकों के साथ उपवास पर बैठे. इस मौके पर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति किसान विरोधी है. भाजपा की सरकार ने ऐसा काला कानूनबनाया है, जिसमें बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लिए किसानों की जमीन उनकी मरजी के खिलाफ ले ली जायेगी. किसानों के लिए केंद्र सरकार ऐसा कानून बनाया है, जो अंगरेजों के कानून से भी बड़ा है.
अतरी प्रतिनिधि के अनुसार, अतरी प्रखंड के टेटुआ में जदयू के प्रखंड अध्यक्ष उमेश के नेतृत्व में केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण नीति के विरोध में जदयू कार्यकर्ताओं ने 24 घंटे के उपवास रखा गया. इस मौके पर रविरंजन कुमार, वीरेंद्र प्रसाद कुशवाहा व महेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. मोहड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, सेवतर बाजार में भी जदयू कार्यकर्ता उपवास पर बैठे. इस मौके पर आनंदी सिंह, अरई पंचायत के पूर्व मुखिया दिनेश सिंह, सुधीर सिंह व विनोद मांझी आदि उपस्थित थे.
नीमचक बथानी प्रतिनिधि के अनुसार, जदयू के नीमचक बथानी प्रख्ांड कार्यालय पर प्रखंड अध्यक्ष वाल्मीकि कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा. इस मौके पर मुमताज खान आदि उपस्थित थे.