Advertisement
होली के दौरान अपराधियों का तांडव, पुलिस के दावे फेल जिले में सात लोगों की हत्या
गया: जिले में होली के दौरान सात लोगों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अलग-अलग कारणों को लेकर डोभी, बेलागंज, फतेहपुर, डुमरिया, मोहनपुर व बाराचट्टी थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात हुई. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. सभी […]
गया: जिले में होली के दौरान सात लोगों की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अलग-अलग कारणों को लेकर डोभी, बेलागंज, फतेहपुर, डुमरिया, मोहनपुर व बाराचट्टी थाना क्षेत्रों में हत्या की वारदात हुई. पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. सभी मामलों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
बेटी के बचाने में गयी पिता की जान
डोभी थाने के हरदवन गांव में शुक्रवार की रात 14 वर्षीया बेटी के साथ भतीजों द्वारा गलत हरकत किये जाने पर 50 वर्षीय जगेशर मंडल का खून खौल उठा. जगेशर ने किसी तरह वहशी भतीजों से अपनी बेटी को बचाया. लेकिन, भतीजों ने धारदार हथियार व लाठी-डंडे से जगेशर पर हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल जगेशर मंडल ने ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया.
होली के रंग में सराबोर लोग जगेशर मंडल के घर पहुंचे, तो देखा बाहर खून फैला है. सूचना पर पहुंची डोभी थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा. इस मामले में जगेशर मंडल की पत्नी सावित्री देवी ने शिव मंडल, जय मंडल व पाली मंडल के विरुद्ध बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व उनके पति की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. तीनों आरोपित जगेशर मंडल के भतीजे हैं. थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि नशे की हालत में मारपीट के बाद भतीजों ने चाचा जगेशर मंडल की हत्या कर दी.
गोली मार कर ईंट भट्ठे के मुंशी की हत्या
बेलागंज प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार की देर रात चाकंद ओपी क्षेत्र स्थित बाबा चिमनी ईंट भट्ठा के मुंशी 40 वर्षीय हरिद्वार यादव की अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक गंगापुर के रहनेवाले थे. शुक्रवार को उनके शव का पोस्टमार्टम मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में करा कर परिजनों को सौंप दिया गया. चाकंद ओपी के सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि हरिद्वार यादव वर्षो से बाबा चिमनी भट्ठा पर मुंशी का काम करता था. बुधवार की रात हरिद्वार यादव अपने घर लौट रहा था. इस दौरान अपराधियों ने उसके सीने में गोली मार दी. घटना के बाद घायल मुंंशी के बेहोश रहने के कारण उनका बयान नहीं हो सका. उसे मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को घायल मुंशी की मौत हो गयी. मामले की छानबीन की जा रही है.
जहर देकर एक व्यक्ति की हत्या : फतेहपुर की लोधवे पंचायत के अमघट्टी में गुरुवार की देर रात 42 वर्षीय मुन्नी साव को जहर देकर जान से मारने का मामला प्रकाश में आया. मुन्नी साव के बेटे रोशन कुमार की शिकायत पर गांव पहुंची फतेहपुर थाने की पुलिस ने शव का मगध मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. रोशन ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की रात उनके पिता गांव में घूम कर घर लौटे, तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ ही देर बाद उनके मुंह से झाग निकलने लगा. थोड़ी देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया.
इस मामले में फतेहपुर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि रोशन की शिकायत पर उनके पिता की हत्या की प्राथमिकी गांव के ही एक व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज की गयी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement