11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पुलिस पर जानलेवा हमला, कई घायल

गया/मानपुर . गया-धनबाद रेलखंड पर मानपुर स्टेशन व शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के बीच गुरुवार की रात गश्ती कर रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों पर युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से हुए हमले में मानपुर आरपीएफ उप पोस्ट के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार व सिपाही […]

गया/मानपुर . गया-धनबाद रेलखंड पर मानपुर स्टेशन व शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के बीच गुरुवार की रात गश्ती कर रहे रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों पर युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. ईंट-पत्थर व धारदार हथियार से हुए हमले में मानपुर आरपीएफ उप पोस्ट के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार व सिपाही अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके अलावा कई अन्य सिपाहियों को भी चोटें आयीं.

पुलिस के पास हथियार थे, लेकिन वह मौके से पीछे हट गयी और इसकी जानकारी आरपीएफ के वरीय अधिकारियों को दी. इसके बाद, आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी (इंस्पेक्टर) आरआर सहाय व सब इंस्पेक्टर कन्हैया लाल सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों के आने से पहले सभी युवक भाग निकले.

तार पर लुकवारी फेंकने से मना करने पर बिगड़ा मामला : रेलवे ट्रैक के ऊपर बिजली के तार पर कुछ युवकों द्वारा लगातार लुकवारी फेंकने की शिकायत आरपीएफ को मिल रही थी. उस इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम वहां पहुंची और शरारती युवकों को समझाने का प्रयास किया. सब इंस्पेक्टर ने युवकों से कहा कि होलिका दहन का आनंद लें. उन्होंने बिजली के तार पर लुकवारी नहीं फेंकने की नसीहत दी. इस पर कुछ युवक मान गये. लेकिन, जब पुलिस टीम वहां से चलने लगी, तो कुछ युवकों ने पुलिस टीम पर पीछे से हमला कर दिया. युवक द्वारा फेंके गये एक चाकू से सिपाही अमित कुमार घायल हो गये. इसके बाद युवकों ने पुलिस टीम पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
चिह्न्ति किये गये हमला करनेवाले युवक : आरपीएफ की टीम पर हमला करनेवाले सभी युवकों की पहचान अबगिला पहाड़तल्ली इलाके में रहनेवाले के रूप में की गयी है. एक-एक युवक की पहचान कर मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुफस्सिल थाना इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के आवेदन पर मनोज मांझी, जितेंद्र मांझी, पगला मांझी, प्रमोद मांझी, छरकू मांझी व जितना मांझी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें