साइकिल रैली को रवाना करने में गया स्थित अफसर ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) के कमांडेंट राकेश शर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर एसके विश्वास, सीआइएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एस चक्रवर्ती व अन्य शामिल हुए.
Advertisement
जागरूकता रैली एयरपोर्ट से रवाना
बोधगया: स्वच्छता अभियान को बल देने को लेकर भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इसमें 27 फरवरी को कोलकाता से शुरू की गयी रैली 482 किलोमीटर की दूरी तय कर शनिवार की सुबह 10 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंची. यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा रैली में शामिल 15 लोगों […]
बोधगया: स्वच्छता अभियान को बल देने को लेकर भारतीय विमानन प्राधिकरण द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है. इसमें 27 फरवरी को कोलकाता से शुरू की गयी रैली 482 किलोमीटर की दूरी तय कर शनिवार की सुबह 10 बजे गया एयरपोर्ट पर पहुंची. यहां पहुंचने पर एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा रैली में शामिल 15 लोगों का स्वागत किया गया. इस दौरान अधिकारियों के संबोधन के बाद उन्हें झंडी दिखा कर रवाना किया गया.
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि साइकिल रैली गया के बाद इलाहाबाद, कानपुर, भोपाल व इंदौर होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी. इस दौरान रैली में शामिल लोग 2225 किलोमीटर की दूरी तय कर 38वें दिन अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि देश में स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने व इसे व्यापक रूप से लोगों को अनुपालन करने के प्रति जागरूक करने की नीयत से एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा साइकिल रैली निकाली गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement