गया: निगम व जिला प्रशासन के अतिरिक्त पार्षद भी पितृपक्ष के दौरान अपनी ओर से व्यवस्था करेंगे. वार्ड-46 के पार्षद संतोष सिंह ने कहा कि केंदुई व बाइपास क्षेत्रों में पनशाला की व्यवस्था की जायेगी. पार्षद ने अपने खर्च पर सफाई व रोशनी की भी व्यवस्था करने की भी बात कही है.
उन्होंने भी नगर निगम के कामकाज पर प्रश्न उठाते हुए कहा कि पितृपक्ष निगम भरोसे संभव नहीं हो सकता.
इसका ताजा उदाहरण है कि अब तक लाइटों की मरम्मत नहीं करायी गयी. अब जब डीएम ने मामले में हस्तक्षेप किया, तो निगम लाइटों की मरम्मत की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा कि इसी को देखते हुए वह अपने वार्ड व आसपास के क्षेत्रों में निजी स्तर पर व्यवस्था करेंगे.