13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कृमि नियंत्रण कार्यक्रम शुरू

सीएस ने नव बालिका मध्य विद्यालय की बच्चियों को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायींजिले के सरकारी स्कूलों में छह से 14 साल के बच्चों को खिलायी गयी दवासंवाददाता, गयाबिहार विद्यालय आधारित कृमि नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन (सीएस) डॉ अरविंद कुमार ने शनिवार को गया नगर निगम के उतरी क्षेत्र स्थित नव बालिका मध्य विद्यालय […]

सीएस ने नव बालिका मध्य विद्यालय की बच्चियों को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायींजिले के सरकारी स्कूलों में छह से 14 साल के बच्चों को खिलायी गयी दवासंवाददाता, गयाबिहार विद्यालय आधारित कृमि नियंत्रण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन (सीएस) डॉ अरविंद कुमार ने शनिवार को गया नगर निगम के उतरी क्षेत्र स्थित नव बालिका मध्य विद्यालय में बच्चियों को कृमि नाशक अल्बेंडाजोल की गोलियां खिला कर किया. इस मौके पर सीएस ने कहा कि जो बच्चियां अल्बेंडाजोल की गोलियां खाने से वंचित रह गयी हैं, उन्हें 26 फरवरी को गोली खिलायी जायेगी. यह कार्यक्रम जिले के सभी स्कूलों में एक साथ चलाया जा रहा है. शनिवार को छह से 14 साल के छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की गोलियां खिलायी गयीं. सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पर्याप्त मात्रा में अल्बेंडाजोल की गोलियां उपलब्ध करायी गयी हैं. साथ ही, सभी को गोली खिलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है. इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा) सुरेश चौधरी व विद्यालय अवर निरीक्षक मुसाफिर उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें