गया: समय पूर्व सभी तैयारियां पूरी हो जानी चाहिए. आपदा में जैसे काम होता है, उस तरह करें. अंतिम घड़ी की प्रतीक्षा न करें. आयुक्त कार्यालय के सभागार में गुरुवार को पितृपक्ष मेला 2013 की तैयारियों पर अधिकारियों के साथ बैठक में आयुक्त आरके खंडेलवाल ने ये बातें कहीं. देश-विदेश से तीर्थयात्री, पिंडदानी यहां इस मौके पर श्रद्धकर्म के लिए आते हैं.
सरकार चाहती है कि उनके लिए बेहतर व्यवस्था व सुविधा हो. वह यहां से अच्छा संदेश लेकर जायें. ऐसा तभी संभव है, जब सभी मिल कर व संवेदनशील होकर काम करेंगे. उन्होंने कहा अधिक उम्र के व्यक्ति भी आते हैं. उन्हें पिंडदान के दौरान कोई शारीरिक कष्ट न हो. यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना होगा. डीएम बाला मुरुगन डी द्वारा इस मौके पर पावर प्रेजेंटेशन पर पूरी तैयारी की जानकारी दी गयी. यात्रियों के ठरहने, सफाई, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, रोशनी, सुरक्षा आदि की बिंदुवार समीक्षा की गयी.
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता, पंडा समाज के लोग, विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के अधिकारियों ने बेहतर सुविधा के मद्देनजर कई सुझाव भी दिये. रेलवे, एयरपोर्ट के अधिकारी भी अपनी व्यवस्था से आयुक्त को अवगत करायें. कई सुझाव भी दिये. बैठक में जिला स्तर के संबद्ध विभागों के अधिकारी मौजूद थे.