नौवीं कक्षा के छात्र-छात्रओं के लिए आयोजित निबंध प्रतियोगिता में टिकारी राज इंटर स्कूल, टिकारी, के छात्र शैलेश कुमार ने पहला, मारवाड़ी प्लस टू स्कूल, गया, की छात्र पिंकी कुमारी व नवस्थापित जिला स्कूल, गया, का छात्र सुधांशु कुमार ने दूसरा और लीला महतो स्मारक हाइस्कूल, सोहैपुर, की छात्र काजल कुमारी व सहदेव हाइस्कूल, कमालपुर, की छात्र श्रेया कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया.
इसी प्रकार 11वीं कक्षा के छात्र-छात्रओं के लिए आयोजित भाषण प्रतियोगिता में टिकारी राज इंटर स्कूल, टिकारी, की छात्र सोनी कुमारी को पहला स्थान, प्लस टू जिला स्कूल के छात्र रवि कुमार को दूसरा व जिला स्कूल के छात्र रवि रंजन कुमार को तीसरा स्थान मिला. प्रमंडलस्तरीय प्रतियोगिता 19 फरवरी को व राज्यस्तरीय प्रतियोगिता 28 फरवरी को पटना में होगी. प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन सुष्मिता सन्याल व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य रणजीत कुमार ने किया.