टिकारी: वर्षो से टिकारी उपेक्षा का शिकार था. हमारी सरकार बनी, तो हमने जात-पांत, धर्म व संप्रदाय से अलग हट कर कर जनहित के मुद्दों को सबसे ऊपर रखा. गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचने का काम किया. दुख की सिर्फ एक ही बात यह थी कि घनी आबादी वाले छटवां गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क नहीं थी. अब लोग पक्की सड़क के सहारे गांव तक पहुंच पायेंगे. ये बातें रविवार को छटवां में सड़क के उद्घाटन के बाद विद्यालय परिसर में एक समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहीं.
उन्होंने कहा-‘हमारा यही प्रयास होगा कि टिकारी विधानसभा में एक भी कच्ची सड़क न रहे. इसके लिए आपको धैर्य रखना होगा. आने वाले समय में टिकारी क्षेत्र का समुचित विकास होगा.’ समारोह में पंचायत की मुखिया निर्मला देवी ने कहा, ‘मैं हमेशा अपनी पंचायत के सर्वागीण विकास के लिए चिंतित रहती हूं. मैं जीवन भर पंचायत के विकास के लिए काम करती रहूंगी.’
इसके पहले विधायक डॉ अनिल कुमार ने रानीगंज-कोंच मार्ग के मुख्य पथ से पलुहड़ तक सड़क का उद्घाटन किया. इसके बाद कोंच के लिए प्रस्थान कर गये. उन्होंने कई विकास योजनाओं का भी उद्घाटन किया. मौके पर पलुहड़ पंचायत के पूर्व मुखिया ब्रजराज पांडेय, रास बिहारी पांडेय, मुरली घर, मिथलेश सिंह, दारोगा राय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रो चंद्रशेखर सिंह, सुनील कुमार, शंभु शंकर सहित दोनों पंचायतों के लोग उपस्थित थे.