इस बारे में संपदा शाखा के अधिकारी ने कुलानुशासक (प्रोक्टर) डॉ कपिलदेव सिंह से मंतव्य मांगा. प्रोक्टर ने भवन समिति से छात्रावास के पारित होने की जानकारी मांगने व कुलपति से संपर्क करने को कहा. प्रोक्टर ने कहा कि छात्रावासों एमयू में पढ़नेवाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाना है या फिर अन्य बच्चों के लिए इसका जिक्र जिला प्रशासन के पत्र में भी नहीं है. अंतत: संपदा शाखा के अधिकारी इस मामले में वरीय पदाधिकारियों से मंतव्य लेने की उम्मीद लगाये बैठे हैं और फिलहाल जिला प्रशासन को कोई जवाब देने से परहेज कर रहे हैं.
Advertisement
शिलान्यास कहां होगा, तय नहीं
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बनाये जानेवाले छात्रावासों के लिए अब तक स्थान का चयन नहीं किया गया है. लेकिन, आगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा छात्रवासों का शिलान्यास कराने की तिथि तय कर दी गयी है. ऐसे में छात्रवासों को शिलान्यास कहां होगा? यह एमयू प्रशासन तय नहीं […]
बोधगया: मगध विश्वविद्यालय परिसर में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बनाये जानेवाले छात्रावासों के लिए अब तक स्थान का चयन नहीं किया गया है. लेकिन, आगामी 13 फरवरी को मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी द्वारा छात्रवासों का शिलान्यास कराने की तिथि तय कर दी गयी है. ऐसे में छात्रवासों को शिलान्यास कहां होगा? यह एमयू प्रशासन तय नहीं कर सका है.
गौरतलब है कि एमयू कैंपस में अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रवास बनाये जाने हैं. इसके लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने एमयू प्रशासन को पत्र भेजा है.
पत्र में डीएम ने अल्पसंख्यक छात्रवासों के लिए जगह चिह्न्ति कर जिला प्रशासन को सूचित करने को कहा है. पत्र में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा छात्रवासों का शिलान्यास किये जाने का भी जिक्र किया गया है. उधर, बुधवार तक एमयू की संपदा शाखा के अधिकारी यह तय नहीं कर पाये थे कि आखिर यह छात्रावास पीजी (स्नातकोत्तर) के अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बनाया जाना है या फिर स्कूली बच्चों के लिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement