गया. माउंटेन मैन दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंटरी की शूटिंग शुक्रवार को खत्म हुई. डॉक्यूमेंटरी की पूरी शूटिंग दशरथ मांझी के पैतृक गांव गहलौर घाटी में की गयी है. इसमें उनके दशरथ नगर स्थित आवास को काफी खूबसूरती से फिल्माया गया. इसका प्रोडक्शन दिल्ली की फिल्म निर्माता कंपनी क्रियेटिव हब प्रोडक्शन ने किया है. इस डॉक्यूमेंटरी का निर्देशन प्रोडक्शन कंपनी के प्रबंध निदेशक सचिन ने किया है.
सचिन ने बताया कि इस डॉक्यूमेंटरी को बनाने का मुख्य उद्देश्य कमजोर लोगों में ऊर्जा का सृजन करना है. उन्होंने बताया कि दशरथ मांझी ने पर्वत को छेनी व हथौड़े से तोड़कर जो रास्ता बनाया वह समाज के लिए संदेश है. इससे प्रेरणा मिलती है कि दृढ़ संकल्प से कुछ भी असंभव नहीं. इस डॉक्यूमेंटरी में विजय कुमार अभिनव, रंजन कुमार सिन्हा, सुभाष कुमार व अभिनव कुमार ने भी योगदान दिया है.
साथ ही गया की चर्चित नाट्य संस्था श्री आदर्श लीला समिति के कलाकारों ने भी योगदान दिया है. डॉक्यूमेंटरी में दशरथ मांझी के युवावस्था का किरदार वीरेंद्र कुमार राय ने व वृद्धावस्था का किरदार नीरज कुमार ने जीवंत किया. वहीं, दशरथ मांझी की पत्नी की भूमिका सुमित्र कुमारी ने निभायी है. ब्राrाण की भूमिका में सुनील कुमार मोहित दिखे. कलाकारों का मेकअप सज्जा गुप्ता व सुनील मोहित ने किया.