11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवियों को लोगों ने किया याद

फतेहपुर: समाजसेवी महेश व सरिता की तसवीर पर शब्दो गांव के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दोनों की हत्या 24 जनवरी 2004 की शाम 7:5 बजे के करीब प्रखंड के जम्हेता गांव के पतलोटीया आहर के समीप अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. दोनों ने इस प्रखंड को 2001 में विकास के […]

फतेहपुर: समाजसेवी महेश व सरिता की तसवीर पर शब्दो गांव के लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दोनों की हत्या 24 जनवरी 2004 की शाम 7:5 बजे के करीब प्रखंड के जम्हेता गांव के पतलोटीया आहर के समीप अपराधियों ने गोली मार कर कर दी थी. दोनों ने इस प्रखंड को 2001 में विकास के लिए चुना था, जिसके लिए दोनों ने अपना सब कुछ त्याग कर दिन-रात लगे हुए थे. इन दोनों ने प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के शब्दो गांव को आदर्श गांव बनाने का बीड़ा उठाया था.

दोनों की हत्या के बाद शब्दो गांव में लालू प्रसाद के आलावा कई राजनेता ने उनके विकास कार्यो को पूरा करने का वादा किया था. आनन-फानन में पुलिस पिकेट खोला गया़ जबकि, दो दिनों तक चले उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम में देश के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता मेघा पाटेकर, संदीप कुमार व सुरेश भट्ठ आदि ने आकर उनके अधूरे विकास कार्यो में सहयोग करने का वादा किया था. तब से आज तक विधायक से लेकर मुखिया तक शब्दो गांव में विकास के लिए कोई पहल नहीं की.

उनके शहादत को याद रखने वाला कोई नहीं है. महेश व सरिता ने इस गांव में विकास के लिए एकता का पाठ पढ़ाया. पूरे गांव के खेत का मेड को तोड़ कर सामूहिक खेती करवाना चालू करवाया था. शब्दो में जगजननी केंद्र, पशुधन केंद्र, महिला मंडल का निर्माण अधूरा पड़ा है. गांव के प्रसादी मंडल, रामाशीष यादव ने उनके अधूरे सपना को पूरा करने के लिए महेश के भाई मणिकांत ने लोगों से संपर्क किया. लेकिन, सिर्फ लोगों द्वारा आश्वासन ही मिला. गांव के लोगों का अब भी विश्वास है कि कोई आयेगा और महेश-सरिता के अधूरे सपने को पूरा करेगा. इनका इंतजार कब खत्म होगा. इसका जवाब किसी के पास नहीं है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें