दोनों घायलों की पहचान सिविल लाइंस थाने के माड़नपुर मुहल्ले के रहनेवाले प्रसादी पासवान के बेटे रंजीत कुमार व राजकुमार चौधरी के बेटे रवि कुमार के रूप में की गयी. मगध मेडिकल थाना के दारोगा ने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल से गया शहर से बोधगया की ओर जा रहे थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल ड्राइव कर रहे युवक ने अपना नियंत्रण खो दिया और दोनों युवक पुल के नीचे जा गिरे.
मंगलवार की देर रात रवि व रंजीत के एक मित्र ने मोबाइल फोन पर बताया कि दोनों का इलाज पटना में किया जा रहा है. दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.