17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एम कॉम फाइनल इयर में गया कॉलेज सर्वश्रेष्ठ

गया: एम कॉम फाइनल इयर का परीक्षाफल गया कॉलेज के लिए खास रहा. मगध विश्वविद्यालय में टॉप-10 की लिस्ट में गया कॉलेज के ही नौ विद्यार्थी हैं. एक छात्र सिर्फ मगध विश्वविद्यालय कैंपस की है. जानकारी गया कॉलेज के कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ गिरीशनंदन शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह रिजल्ट पीजी सेंटर […]

गया: एम कॉम फाइनल इयर का परीक्षाफल गया कॉलेज के लिए खास रहा. मगध विश्वविद्यालय में टॉप-10 की लिस्ट में गया कॉलेज के ही नौ विद्यार्थी हैं. एक छात्र सिर्फ मगध विश्वविद्यालय कैंपस की है. जानकारी गया कॉलेज के कॉमर्स विभाग के अध्यक्ष डॉ गिरीशनंदन शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि यह रिजल्ट पीजी सेंटर के स्थापना काल में पहली बार है, जब गया कॉलेज को इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. यह मेरे लिए भी गर्व की बात है, क्योंकि कॉलेज ने यह सफलता मेरे कार्यकाल के दौरान प्राप्त किया है. इससे निश्चित रूप से कॉमर्स के अन्य छात्रों का भी उत्साह बढ़ेगा और आनेवाले समय में भी गया कॉलेज कई बेहतर कीर्तिमान स्थापित करेगा. छात्रों की सफलता में कॉमर्स विभाग के सभी शिक्षकों का भी योगदान है. उनकी तन्मयता व ईमानदारी से दी गयी शिक्षा का ही परिणाम है कि छात्रों ने यह सफलता हासिल की है.

गौरतलब है कि डॉ गिरीशनंदन शर्मा को चेन्नई में वर्ष 2014 में नेशनल गोल्ड मेडल अवार्ड मिला था. उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए यह सम्मान ग्लोबल इकोनॉमिक प्रोग्रेस एंड रिसर्च एसोसिएशन ने दिया था. उल्लेखनीय है कि विगत 2012 से आइ कॉम के परीक्षा फल में गया कॉलेज के छात्रों ने बिहार के टॉप-10 में अपनी जगह बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें