गया: गया-टिकारी मुख्य पथ पर स्थित धनिया बगीचा मुहल्ले के पास गुरुवार की सुबह तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने एक मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना के बाद पिकअप चालक वहां से फरार हो गया. मृतक युवक की पहचान जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाने के तिलकई के रहने वाले 30 वर्षीय चितरंजन प्रसाद के रूप में की गयी है.
घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. उग्र लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन घटनास्थल से थोड़ी दूर पर डेल्हा थाना स्थित होने के कारण सड़क जाम करने की सूचना मिलते ही डेल्हा थानाध्यक्ष चंद्र भानू सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल चंदौती थाने के इलाके में पड़ता है.
इस कारण घटना की जानकारी चंदौती थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को दे दी गयी है. इस घटना से संबंधित सभी कार्रवाई चंदौती थाने की पुलिस कर रही है. घटनास्थल से बरामद मृतक के मोटरसाइकिल को चंदौती थाने की पुलिस ले गयी है.