गया: जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी ने वजीरगंज केप्राथमिक विद्यालय, कुसुम्हार की प्रधानाध्यापिका बेबी कुमारी से 60 हजार 737 रुपये की वसूली करने व चावल में हेराफेरी करने के आरोप में उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश गुरुवार को दिया है. ज्ञातव्य है कि मध्याह्न् भोजन योजना के जिला प्रभारी पदाधिकारी मो शफीक ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय, कुसुम्हार का औचक निरीक्षण किया था.
इस दौरान जांच में सामने आया कि 381 नामांकित बच्चों के विरुद्ध 184 की उपस्थिति दर्ज थी, लेकिन महज 137 बच्चे ही उपस्थित पाये गये. शिक्षक मिथिलेश कुमार के अनुसार, स्कूल में नियमित रूप से मिड-डे-मील नहीं बनता पर, उपयोगिता प्रमाणपत्र सभी स्कूल दिवस का दिया जाता है. प्रतिदिन औसतन सौ बच्चों से अधिक की उपस्थिति दर्ज कर खाद्यान्न के साथ-साथ राशि गबन करने का भी प्रमाण मिला था.
साथ ही पैसे की निकासी वैसे लोगों द्वारा करने का प्रमाण मिला, जिनका स्कूल से कोई संबंध नहीं है. साफ-सफाई व भवन निर्माण आदि में भी काफी अनियमितता पायी गयी थी. 220 कार्य दिवस के आधार पर मो शफीक ने प्रधानाध्यापिका पर 60737.16 रुपये गबन करने का आरोप लगाते हुए वसूली करने की अनुशंसा डीएम से की थी. साथ ही आवंटित चावल में एक क्विंटल चावल कम पाया गया था.