गया: समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय में छत से पानी रिसने की शिकायत पर गुरुवार की शाम डीएम ने छत पर जाकर निरीक्षण किया. छत पर काफी कूड़ा-कचरा पसरा था.
डीएम ने इस पर नाराजगी दिखाते हुए अविलंब छत की सफाई का निर्देश दिया. साथ ही समाहरणालय की छत पर चढ़ने के लिए सीढ़ी नहीं बने होने पर आश्चर्य व्यक्त की. उन्होंने एक नयी सीढ़ी बनाने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी पदाधिकारियों को अपने कार्यालय का निरीक्षण कर छत की साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने अनुमंडल व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को भी कार्यालय व छत की साफ-सफाई कराने को कहा.