Advertisement
दो बाइक चोर गिरफ्तार
गया: शहरी इलाके से मोटरसाइकिल चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. दोनों से पुलिस ने मोटरसाइकिलों के लॉक खोलने उपकरण भी बरामद किये. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम-रामा प्रेस गली […]
गया: शहरी इलाके से मोटरसाइकिल चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. दोनों से पुलिस ने मोटरसाइकिलों के लॉक खोलने उपकरण भी बरामद किये.
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नीहार भूषण ने बताया कि पकड़े गये युवकों की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम-रामा प्रेस गली में रहनेवाले राजकुमार उर्फ गोलू व पैराडाइज सिनेमा हॉल के पास के रहनेवाले राकेश कुमार के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल चोरी करनेवाले गिरोह के ठिकानों पर छापेमारी की गयी, लेकिन सफलता हाथ नहीं मिली. इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में राजकुमार मास्टरमाइंड है. वह मोटरसाइकिलों की चोरी कर अपने गिरोह के साथियों को सौंप देता था. इसके बदले में उसे तीन से पांच हजार रुपये मिल जाते थे.
सिरदर्द बनी मोटरसाइकिलों की चोरी
गया शहर में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बन गयी है. जानकारी के अनुसार, विगत दिसंबर माह में कोतवाली थाना क्षेत्र से 33, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से 17 व रामपुर थाना क्षेत्र से 10 मोटरसाइकिलों की चोरी हुई है. वहीं, डेल्हा थाना क्षेत्र मोटरसाइकिल चोरों के आतंक से दूर रहा.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाये
मंगलवार को क्रेन मेमोरियल स्कूल के पास रहनेवाले शकील अहमद के घर के बाहर से एक बाइक की चोरी हुई. बाइक मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव के वीरेंद्र शर्मा की थी. वीरेंद्र शर्मा कुछ काम से शकील के घर गये थे. बाइक चोरी की शिकायत के बाद सिविल लाइंस थाने की पुलिस शकील अहमद के घर पहुंची, तो देखा कि घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement