गया/खिजरसराय: उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार की देर रात खिजरसराय थाना क्षेत्र के नयी बाजार के पास स्थित बहावलपुर गांव में छापेमारी कर शराब की मिनी फैक्टरी का खुलासा किया. उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि अवैध रूप से चलायी जा रही शराब की फैक्टरी के मालिक अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही इस फैक्टरी से 520 लीटर पाउच वाली शराब, एक ऑटोमेटिक पैकिंग मशीन, एक कंट्रोल पैनल मशीन, पैर से चलने वाली एक मशीन, एक बोरा महुआ, 35-35 लीटर स्पिरिट का 23 गैलन, स्पिरिट से भरा पांच ड्रम, सात पैकेट शराब की पाउच सहित देसी शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले अन्य उपकरणों को बरामद किया है.
इंस्पेक्टर ने बताया कि पकड़ा गया शराब कारोबारी शहबाजपुर गांव का रहने वाला है. वह काफी दिनों से बहावलपुर में ठाकुरबाड़ी के पीछे बने एक कमरे में अवैध रूप से शराब बनाया कराता था. इसके पहले भी दो बार छापेमारी की गयी थी, लेकिन उस दौरान वहां से सिर्फ दो सौ लीटर शराब बरामद की गयी थी. उस समय वहां मशीन नहीं लगायी गयी थी.
इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि शराब का कारोबारी ऑटोमेटिक मशीन खरीद कर लगाने वाला है. इसी सूचना पर वहां लगातार नजर रखी जा रही थी. इंस्पेक्टर ने बताया कि अशोक ने करीब 10 दिन पहले ही मशीन लगाया था और कुछ दिन उसे ट्राइ करने में लग गया. लेकिन, उत्पाद विभाग की टीम उसे शराब बनाते पकड़ना चाहती थी. इस कारण, रविवार की देर रात छापेमारी की गयी और उसे शराब बनाते गिरफ्तार कर लिया गया. इस छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर वीकेश कुमार, दारोगा संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व उत्पाद विभाग के काफी संख्या में सिपाही शामिल थे.