गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे अरविंद व उसकी पत्नी के परिजनों के बोधगया पहुंचने के बाद पुलिस ने तीनों शवों को कमरे से बाहर निकाला. इसके बाद पूजा की बहन संजू कुमारी के फर्द बयान पर बोधगया थाने में यूडी (अनैचुरल डेथ) मौत का मामला दर्ज किया गया.
बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि अरविंद ठाकुर के सुसाइड नोट की जांच की जा रही है. जांच के बाद अगर किसी तरह का साक्ष्य प्राप्त होता है, तो कार्रवाई शुरू की जायेगी. गौरतलब है कि मंगलवार की रात पच्छटी मुहल्ले में किराये के कमरे में रहनेवाले अरविंद ठाकुर ने पत्नी व बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली थी. पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर परिजनों को सौंप दिया.