गया: महाबोधि मंदिर एक्ट में संशोधन के प्रस्ताव का पूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने भी विरोध किया है. पूर्व मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि राज्य सरकार हिंदुओं और बौद्धों के बीच के सामंजस्य और भाईचारे को समाप्त करना चाहती है और महाबोधि ब्लास्ट की घटना में अपनी नाकामी छुपाने की कोशिश कर रही है.
उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर एक्ट 1949 बहुत चिंतन के बाद बनाया गया है. इसमें फेरबदल बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महज राजनीति स्वार्थ के लिए इस तरह का काम कर रही है.