* श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे के आग्रह पर आयोजित की गयी प्रार्थना
बोधगया : बोधगया में बम ब्लास्ट की घटना से आहत श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे ने अपने धार्मिक परामर्शी अथुरालिए रथना थेरो को बोधगया भेज कर महाबोधि मंदिर में शांति प्रार्थना करायी. शनिवार की शाम पांच बजे बोधिवृक्ष के नीचे भंते थेरो के नेतृत्व में आयोजित विश्व शांति की प्रार्थना में बोधगया स्थित विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु शामिल हुए.
बौद्ध भिक्षुओं ने थेरोवाद परंपरा से सूत्र पाठ किया व विश्व में अमन और शांति की कामना भगवान बुद्ध से की. इस अवसर पर भंते थेरो ने श्रीलंका के राष्ट्रपति का अभिभाषण भी पढ़ा. इसमें आतंकियों द्वारा महाबोधि मंदिर परिसर व दूसरे बौद्ध मठों किये गये बम विस्फोट की निंदा की गयी है. प्रार्थना सभा का आयोजन महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया (श्रीलंका बौद्ध मठ) द्वारा किया गया.