13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन नहीं, अब मिलेगा पानी !

गया: बरसों के इंतजार के बाद अब लोगों में पानी मिलने की आस जगी है. जलापूर्ति योजना के तहत एपी कॉलोनी, रामपुर, मुस्तफाबाद, गेवाल बिगहा व पुलिस लाइंस समेत अन्य क्षेत्रों में पानी सप्लाइ के लिए शुक्रवार को एपी कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहली बार निगम ने कनेक्श्न कैंप लगाया. इस दौरान […]

गया: बरसों के इंतजार के बाद अब लोगों में पानी मिलने की आस जगी है. जलापूर्ति योजना के तहत एपी कॉलोनी, रामपुर, मुस्तफाबाद, गेवाल बिगहा व पुलिस लाइंस समेत अन्य क्षेत्रों में पानी सप्लाइ के लिए शुक्रवार को एपी कॉलोनी स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में पहली बार निगम ने कनेक्श्न कैंप लगाया. इस दौरान ही पहले से आवेदन दे चुके 30 लोगों को के आवेदन को स्वीकृति दे दी गयी.

नये कनेक्शन के लिए शुक्रवार को कुल 110 आवेदन फार्म भरे गये. कैंप शनिवार को भी जारी रहेगा. इस मौके पर मेयर विभा देवी, निगम जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह , पार्षद नरेश कुमार, खतीब अहमद, संगीता मणी, रागिनी शर्मा व अन्य निगम के अधिकारी मौजूद थे.

इस योजना में काम काज कर रहे कुछ अधिकारियों की मानें, तो अब भी इसमें काफी खामियां हैं. गौरतलब है कि इस योजना में तीन चरणों में काम होना था. प्रथम चरण में डंडीबाग से पानी स्पलाइ की व्यवस्था कर टैंक के माध्यम से एपी कॉलोनी, रामपुर, गेवाल बिगहा, मुस्तफाबाद आदि इलाकों में होनी थी. दूसरे चरण में जोड़ा मसजिद के पास मोटर व टैंक के माध्यम से पानी की व्यवस्था करनी थी. तीसरे चरण में फल्गु पुल के पास बोरिंग कर पाइपलाइन बिछानी थी. विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दूसरे व तीसरे चरण में शत-प्रतिशत काम नहीं हो पाया.

इसमें कई स्तर पर गलतियां हैं. पहले चरण के तहत एपी कॉलोनी, रामपुर आदि क्षेत्रों में वाटर सप्लाइ में भी तकनीकी तौर पर कई गलतियां हैं. कई स्थानों पर पाइप लीक होने से पानी बह रहा है. इनमें गेवाल बिगहा में दो, शास्त्री नगर में दो, माड़नुपर में सात, कपिलधारा में चार व हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में तीन जगहों पर लीकेज पाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें