गया: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षक समय पर स्कूल पहुंचे और नियत समय पर आने वाले छात्र-छात्राओं का ही उपस्थिति दर्ज करें. शिक्षकों की जिम्मेवारी है कि पूरे कार्य दिवस में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बनी रहे. इसके अलावा प्रार्थना में अनिवार्य रूप से लाउडस्पीकर इस्तेमाल किया जाये और छात्र-छात्राओं को नियमित रूप से कंप्यूटर शिक्षा दी जाये.
जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की जिला स्कूल में बुधवार को आयोजित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीइओ ने कहा कि नौवीं व ग्यारहवीं कक्षा के रूटीन में प्रत्येक बुधवार को पांचवीं घंटी में किशोरावस्था शिक्षा को शामिल किया जाये. साथ ही स्कूलों में पुस्तकालय व प्रयोगशाला की ऐसी व्यवस्था करने का निर्देश दिया कि नियमित रूप से उपयोग किया जा सके.
उन्होंने योगदान देने वाले नव नियोजित शिक्षकों की सूची अविलंब जमा करने का निर्देश दिया, ताकि पता चल सके कि कितने शिक्षकों ने योगदान नहीं दिया और इसके लिए आवश्यक कार्रवाई किया जा सके.
उन्होंने सभी नियोजित शिक्षकों का खाता पंजाब नेशनल बैंक में खुलवाने का निर्देश दिया, ताकि उनका वेतन भुगतान आसानी से किया जा सके. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत खरीदारी की गयी सामग्रियों का उल्लेख एकाउंट रजिस्टर में अवश्य किया जाये. बैठक में डीपीओ एस हांसदा, चिंता कुमारी, पीओ वीरेंद्र कुमार, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव सह मारवाड़ी स्कूल के प्राचार्य बीबीएस चौहान समेत प्राय: सभी राजकीय, राकीयकृत, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक, मदरसा, संस्कृत व स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.