पहले से लगे ट्रांसफॉर्मर को विधायक मद के बताने की कोशिश पर उग्र हुए लोग मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई : डॉ अनिलफोटो-प्रतिनिधि, कोंच कराई गांव में दूसरे मद से लगाये गये ट्रांसफॉर्मर पर ठेकेदार द्वारा विधायक डॉ अनिल कुमार का बोर्ड लगा कर फोटो खींचने की कोशिश का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर गांववालों ने बुधवार को ट्रांसफॉर्मर के पास विरोध-प्रदर्शन किया. ठेकेदार व विधायक के खिलाफ जम कर नारेबाजी भी की. जानकारी के अनुसार, कराई गांव में विधायक मद से ट्रांसफॉर्मर लगाया जाना था. लेकिन, किसी कारणवश नहीं लग पाया है. पूर्व से उक्त गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से दो ट्रांसफॉर्मर व सांसद मद से एक ट्रांसफॉर्मर लगाये जाने की बात गांववालों ने कहीं. लेकिन, ठेकेदार द्वारा विधायक मद से बगैर ट्रांसफॉर्मर लगाये पूर्व से लगे ट्रांसफॉर्मर पर विधायक डॉ अनिल कुमार का बोर्ड लगा कर फोटो खींचने की कोशिश की जा रही थी, तभी गांववालों ने ठेकेदार को घेरना चाहा, लेकिन वह भाग निकला. गांववालों ने मोबाइल फोन से बिजली विभाग के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. गांव के संजय पासवान सहित काफी संख्या में लोगों ने कहा है कि ऐसी हरकत कई जगहों पर हो रही है. इधर, इस मामले में विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच करायी जायेगी व दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई होगी. ऐसा करना गलत है. इसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
BREAKING NEWS
गांववालों ने ट्रांसफॉर्मर के पास किया प्रदर्शन
पहले से लगे ट्रांसफॉर्मर को विधायक मद के बताने की कोशिश पर उग्र हुए लोग मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई : डॉ अनिलफोटो-प्रतिनिधि, कोंच कराई गांव में दूसरे मद से लगाये गये ट्रांसफॉर्मर पर ठेकेदार द्वारा विधायक डॉ अनिल कुमार का बोर्ड लगा कर फोटो खींचने की कोशिश का मामला प्रकाश में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement