12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन भर रहा धूप, पर तापमान गिरा

फोटो 0.1 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान1.1 डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री पर पहुंचा बुधवार को पारा53 साल में दिसंबर का दूसरा सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री था न्यूनतम तापमान 1961 के दिसंबर व 2013 के जनवरी में आज से बढ़ सकता है तापमान, एक जनवरी को बूंदाबांदी संभव संवाददाता, गया जिले में मंगलवार को […]

फोटो 0.1 डिग्री गिरा न्यूनतम तापमान1.1 डिग्री बढ़ा अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री पर पहुंचा बुधवार को पारा53 साल में दिसंबर का दूसरा सबसे कम तापमान 1.4 डिग्री था न्यूनतम तापमान 1961 के दिसंबर व 2013 के जनवरी में आज से बढ़ सकता है तापमान, एक जनवरी को बूंदाबांदी संभव संवाददाता, गया जिले में मंगलवार को ठंड ने एक और नया रिकार्ड बनाया. सोमवार की तुलना में मंगलवार को अधिकतम तापमान 1.1 डिग्री अधिक रहा. लेकिन, न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री और लुढ़क गया. पटना से मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार सेन ने बताया कि 30 दिसंबर को गया का अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री रिकार्ड किया गया. इससे पहले सोमवार को अधिकतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. 2.6 डिग्री पिछले 53 साल में दिसंबर माह का दूसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान है. इससे पहले 1961 में 25 दिसंबर व 2013 में नौ जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उन्होंने कहा कि बुधवार से तापमान में कुछ वृद्धि की संभावना है. साथ ही, एक जनवरी को बादल छाये रहने व बूंदाबांदी की संभावना जतायी है.मंगलवार को तापमान शहरअधिकतमन्यूनतम गया20.0 डिग्री2.6 डिग्रीपटना18.5 डिग्री7.5 डिग्री भागलपुर15.4 डिग्री8.8 डिग्री कम तापमान का रिकार्ड वर्षदिनांकतापमान196525 दिसंबर1.4 डिग्री 200312 जनवरी1.9 डिग्री201309 जनवरी1.4 डिग्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें