गया. बोधगया प्रखंड स्थित श्री अच्युतानंद आदर्श उच्च विद्यालय खजवती के प्रांगण में शनिवार को मुख्यमंत्री बालक/बालिका साइकिल व पोशाक योजना के रुपये बांटे गये.
इस मौके पर 421 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल योजना के 10,52,500 रुपये व नौवीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं के बीच पोशाक योजना के 397000 रुपये बांटे गये. इस मौके पर प्रधानाध्यापक अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार, रणजीत कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.