बोधगया: गया एयरपोर्ट पर अब पूरे वर्ष विमानों की आवाजाही की उम्मीद है. विमानन कंपनी एयर इंडिया इसकी तैयारी शुरू कर चुकी है. फिलहाल, दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली, यंगून-गया-कोलकाता, कोलकाता-गया-यंगून व दिल्ली-गया-यंगून-गया-दिल्ली के लिए एयर इंडिया विमान सेवा दे रही है. इसमें दिल्ली-गया-वाराणसी-दिल्ली की उड़ान हर दिन है, जबकि यंगून-गया-कोलकाता के लिए उड़ान प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को है.
वहीं, कोलकाता-गया-यंगून के लिए विमान हर शुक्रवार को व दिल्ली-गया-यंगून-गया-दिल्ली की उड़ान प्रत्येक मंगलवार को है. गया एयरपोर्ट कार्यालय सूत्रों की मानें, तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के म्यांमार दौरे के बाद दिल्ली-गया-यंगून-गया-दिल्ली के लिए विमान सेवा हर मंगलवार को शुरू की गयी है.
अब एयर इंडिया इस तैयारी में जुटा है कि बोधगया के पर्यटन सीजन के बाद भी दिल्ली-गया-यंगून के लिए पूरे वर्ष विमान सेवा जारी रखी जाये. गौरतलब है कि बोधगया में बौद्ध धर्मावलंबियों द्वारा महाबोधि मंदिर समेत बौद्ध मठों में सितंबर से मार्च तक पूजा समारोहों का आयोजन होता है. इसी दौरान बौद्धों के धर्मगुरुओं व विभिन्न देशों के बौद्ध श्रद्धालुओं व सैलानियों की आवाजाही बोधगया में बढ़ जाती है.
बौद्ध श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस दौरान गया एयरपोर्ट से थाइलैंड, म्यांमार, भूटान व श्रीलंका के लिए विमान सेवा शुरू हो जाती है. इसमें संबंधित देशों की विमानन कंपनियों के साथ एयर इंडिया भी विमान सेवा उपलब्ध कराती है. यह सुविधा पर्यटन सीजन के समापन (मार्च से अप्रैल तक) ही उपलब्ध रहता है. लेकिन, अब एयर इंडिया द्वारा दिल्ली-गया-यंगून के लिए पूरे वर्ष विमान सेवा शुरू करने की तैयारी की जा रही है.