बोधगया: विश्व में शांति का माहौल रहे व लोगों में आपसी भाईचारे की भावना हर दिन बढ़ती जाये, इसकी कामना के साथ बोधगया में 29 दिसंबर से 32वें वार्षिक इंटरनेशनल काग्यू मोनलम चेन्मो (पूजा) की शुरुआत की जायेगी. पूजा का नेतृत्व काग्यू पंथ के धर्मगुरु 17वें ग्यालवा करमापा उ™ोन त्रिनले दोरजे करेंगे.
पूजा का आयोजन मुख्य रूप से बोधगया के सुजाता बाइपास रोड स्थित तेरगर मोनास्टरी के समीप काग्युपा पवेलियन में होगा. पर, आयोजन समिति के मुताबिक, पूजा का कुछ सत्र महाबोधि मंदिर परिसर में भी किया जायेगा. पूजा में शामिल होने के लिए सोमवार से ही बोधगया आनेवाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हर दिन लगभग 10-15 बसों से नेपाल, भूटान, दाजिर्लिंग व तराई क्षेत्र के श्रद्धालु बोधगया पहुंच रहे हैं. करमापा के अनुयायी, जो विभिन्न देशों के हैं, उनका आगमन भी शुरू हो गया है.
हालांकि, ज्यादातर अनुयायी व श्रद्धालु 20 दिसंबर से तेरगर मोनास्टरी में शुरू हुए करमापा के प्रवचन (टीचिंग) सुनने के लिए पहले से ही बोधगया में मौजूद हैं. इन दिनों करमापा के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सुजाता बाइपास रोड स्थित तेरगर मोनास्टरी व काग्युपा पवेलियन बौद्ध श्रद्धालुओं व करमापा के अनुयायियों से गुलजार है. बोधगया के बाजार क्षेत्र में भी बौद्ध श्रद्धालुओं के कारण चहल-पहल बढ़ी हुई है. पूजा का समापन पांच जनवरी को होगा.