11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगन से पढ़ाई कर समाज के लिए बनें मिसाल

गया: जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को प्लस टू स्कूल से मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्कूल ड्रेस में ही स्कूल आयें. ड्रेस समानता व अनुशासन का प्रतीक है. बच्चे, छात्रवृत्ति के रुपये सिर्फ पढ़ाई पर ही खर्च करें और पूरी लगन […]

गया: जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सोमवार को प्लस टू स्कूल से मुख्यमंत्री साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति वितरण की शुरुआत की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं स्कूल ड्रेस में ही स्कूल आयें. ड्रेस समानता व अनुशासन का प्रतीक है. बच्चे, छात्रवृत्ति के रुपये सिर्फ पढ़ाई पर ही खर्च करें और पूरी लगन से पढ़ कर समाज के लिए लिए उदाहरण प्रस्तुत करें.

स्कूल में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करें. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को एक बार पुन: चेतावनी दी कि किसी भी हाल में इन योजनाओं के रुपये फर्जी छात्र-छात्रओं को भुगतान नहीं होनी चाहिए. सिर्फ स्कूलों में 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र-छात्रओं को ही रुपये का भुगतान किया जाना चाहिए. साथ ही, इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि अर्हता पूरी करनेवाले छात्र-छात्राओं को योजनाओं के रुपये या चेक मिलने में कोई परेशानी नहीं हो.

स्कूल के 188 छात्रों को साइकिल, 88 छात्रों को छात्रवृत्ति व 58 छात्राओं को पोशाक के रुपये दिये गये. इस मौके पर विकास उपयुक्त विजय कुमार, नजारत उपसमाहर्ता फिरोज अख्तर, प्रशिक्षु आइएएस योंगेंद्र कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, डीपीआरओ मनोज कुमार, डीपीओ विश्वनाथ विश्वकर्मा, डॉ प्रियनंदन प्रसाद, सुनैना कुमारी, वार्ड पार्षद सारिका वर्मा व प्राचार्य राजाराम सिंह आदि उपस्थित थे. इधर, रामचंद्र सिंह बनमाली बाबा कन्या उच्च विद्यालय में 189 छात्रओं को साइकिल, 437 छात्राओं को पोशाक व 39 छात्राओं को प्रोत्साहन योजना के रुपये दिये गये. इस मौके पर डीपीओ सुनैना कुमारी, विश्वनाथ विश्वकर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति की सदस्य कुसुम देवी, प्रधानाध्यापिका चंदन कुमारी व अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

बांकेबाजार प्रतिनिधि के अनुसार, बांकेबाजार स्थित मध्य विद्यालय, भलुहार के परिसर में सोमवार को समारोह का आयोजन कर अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. इस मौके पर सचिव रेखा देवी, सदस्य चंपा देवी, सदस्य अरविंद कुमार व प्रधानाध्यापक सुशील कुमार मिश्र सहित कई लोग उपस्थित थे.

परैया प्रतिनिधि के अनुसार, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत अशोक उच्च विद्यालय, परैया के प्रांगण में 10 वीं कक्षा के 59 छात्राओं के बीच पोशाक के रुपये बांटे. इस संबंध में प्रधानाध्यापक रामजी प्रसाद सिंह ने बताया कि छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण के लिए जैसे ही विद्यालय के खाते में और रुपये आयेंगे तो बाकी के छात्रओं में रुपये बांट दिये जायेंगे.

गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, गुरुआ प्रखंड के नगवां व नदौरा पंचायत के 12 विद्यालयों में अनुसूचित जाति के छात्रों के बीच छात्रवृत्ति के रुपये का वितरण किया गया. कुछ विद्यालयों में नियोजित शिक्षकों के कार्य बहिष्कार रहने के कारण छात्रवृत्ति का वितरण नहीं हो सका. उक्त जानकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गीता कुमारी ने दिया.

वजीरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड की बिशुनपुर व दखिनगांव पंचायत के विद्यालयों में सोमवार को छात्रवृत्ति के लिए रुपये का वितरण सोमवार को किया गया. आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हृदय नारायण पंडित ने बताया कि पोशाक की राशि सोमवार को देर से रिलीज होने से इसे दूसरे दिन भी बांटा जायेगा.

अतरी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड की धुसरी पंचायत के 11 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति की राशि बांटी गयी. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, कटैया के प्रभारी उपेंद्र कुमार निराला ने बताया कि कम पैसे आये हैं. ऐसे में वितरण करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, प्राथमिक विद्यालय बैरका के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मांग की गयी राशि का केवल 60 प्रतिशत ही आया है. इससे छात्रों में असंतोष है.

मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, गया-नवादा रोड में रसलपुर उच्च विद्यालय में सोमवार को छात्र-छात्रओं को साइकिल व पोशाक के रुपये का वितरण किया गया. हेडमास्टर मोहम्मद निसार अहमद ने बताया कि नौवीं के 203 छात्र-छात्रओं को 25 सौ रुपये की दर से पांच लाख सात हजार पांच सौ रुपये व 109 छात्रों को एक हजार रुपये कि दर से एक लाख नौ हजार रुपये का वितरण किया गया.

शेरघाटी प्रतिनिधि के अनुसार, रंगलाल हाइस्कूल के छात्रओं ने साइकिल वितरण के लिए बनाये जा रहे रोस्टर में मनमानी किये जाने के आरोप में सोमवार को जीटी रोड-2 को घंटों जाम रखा. छात्रों ने बताया कि प्राचार्य अपने लॉबी के छात्रों का ही लिस्ट बनवा रहे हैं.

हम लोगों ने कई दफा मिल कर बात करनी चाही. लेकिन, किसी ने नहीं सुना. प्राचार्य शिव कुमार राय ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थित रहनेवाले छात्रों को ही साइकिल योजना का लाभ देना है. वही छात्र हंगामा कर रहे हैं जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है.

डुमरिया प्रतिनिधि के अनुसार, डुमरिया प्रखंड में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के बीच सोमवार को दो लाख 46 हजार रुपये की छात्रवृत्ति का वितरण किया गया. संकुल समन्वयक संतोष सुमन ने बताया कि प्रखंड के सेवरा पंचायत अंतर्गत उर्दू प्राथमिक विद्यालय बिकुआकला में 76 छात्रों के बीच 62 हजार 400, मध्य विद्यालय कशियाडीह में 132 छात्रों के बीच एक लाख 60 हजार 200, मध्य विद्यालय फुलवरिया में 39 छात्रों के बीच 23 हजार 400 रुपये का वितरण किया गया.

खिजरसराय प्रतिनिधि के अनुसार, खिजरसराय में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रओं को छात्रवृत्ति प्रदान की गयी. इसमें आदर्श मध्य विद्यालय खिजरसराय के 13 छात्रों के बीच 1,79,400 रुपये, कन्या मध्य विद्यालय खिजरसराय में 20,24,600 रुपये, प्राथमिक विद्यालय बसन बिगहा के छह छात्रों के बीच 4800 रुपये, प्राथमिक विद्यालय खिजरसराय के तीन छात्रों के बीच 2400 रुपये व प्रखंड कॉलोनी के आठ छात्रों के बीच 72,00 रुपये का वितरण किया गया.

टनकुप्पा प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड में सोमवार से स्कूली बच्चों के बीच छात्रवृत्ति के रुपये का वितरण शुरू किया गया. सोमवार को पांच प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के 391 बच्चों के बीच चार लाख 31 हजार 400 रुपये का वितरण किया गया. विवाद के कारण प्राथमिक विद्यालय, इचोई व बादिल बिगहा में रुपये का वितरण नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें