बीडीओ ने की जांच बाराचट्टी.खाद्य सुरक्षा का अनाज बिना जीपीएस लगे वाहन से विक्रेताओं को भेजे जाने की सूचना पर बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने गोदाम स्थल की जांच की. जांच के दौरान वाहन पर पतलुका भेजे जाने के लिए 65 क्विंटल अनाज लदे वाहन में जीपीएस लगा हुआ नहीं पाय गया. बीडीओ ने मौके पर मौजूद प्रबंधक हरेंद्र कुमार व डोर स्टेप डिलिवरी के संचालक इतेखाव खां को बताया कि यह सरकारी नियमों की अवहे लना है व पूरे मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है. गोदाम प्रबंधक ने बताया कि उन्हें जीपीएस वाहन में लगे होने की सूचना दी गयी थी. वहीं डोर स्टेप डिलिवरी के संवेदक इंतेखाव खां ने बताया कि उन्हें भी वाहन मालिक ने जीपीएस लगे होने की सूचना दी थी. बीडीओ ने बताया कि 65 क्विंटल अनाज ट्रैक्टर पर पतलुका की जर्जर सड़क पर जाना संभव नहीं है जो इस बात का प्रतीत है कि अनाज की घोर कालाबाजारी की जा रही है. बीडीओ ने संवेदक को निर्देश दिया है कि वे जीपीएस लगे वाहन पर माइक लगावाएं व इस इलाके में खाद्यान्न जहां है. वहां प्रचार करें अमुक विक्रेता का अनाज वितरण हेतु आ गया हैं. बीडीओ ने पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम संजय कुमार अग्रवाल का आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजी दी है.टोला सेवकों व तालिम मरकजों की बैठकबाराचट्टी.प्रखंड के बीआरसी परिसर में टोला सेवकों व तालिम मरकजों की बैठक हुई. बैठक में प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत नवसाक्षरों का खाता खुलवाने संबंधी मुद्दे पर चर्चा हुई. इस मौके पर केआरपी अनिरुद्ध कुमार, सुमित कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बाराचट्टी की दो खबरें
बीडीओ ने की जांच बाराचट्टी.खाद्य सुरक्षा का अनाज बिना जीपीएस लगे वाहन से विक्रेताओं को भेजे जाने की सूचना पर बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने गोदाम स्थल की जांच की. जांच के दौरान वाहन पर पतलुका भेजे जाने के लिए 65 क्विंटल अनाज लदे वाहन में जीपीएस लगा हुआ नहीं पाय गया. बीडीओ ने मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement