13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी ऑफिस के बाहर तोड़-फोड़

बोधगया: कॉलेजों में डिग्री मुहैया कराने, जीबीएम कॉलेज को अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट कराने व सभी अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग के साथ सोमवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. दोपहर करीब साढ़े 12 से एमयू मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी विभागों […]

बोधगया: कॉलेजों में डिग्री मुहैया कराने, जीबीएम कॉलेज को अपनी बिल्डिंग में शिफ्ट कराने व सभी अंगीभूत कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग के साथ सोमवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) के सदस्यों ने प्रदर्शन किया. दोपहर करीब साढ़े 12 से एमयू मुख्यालय स्थित विभिन्न पीजी विभागों के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एआइएसएफ के सदस्य प्रशासकीय भवन पहुंचे व कुलपति के कार्यालय के बाहर बैठ कर नारेबाजी की. कुलपति के कार्यालय में नहीं होने के कारण थोड़ी देर के बाद सदस्यों का सब्र टूट गया व कुलपति कक्ष के बंद दरवाजे को धक्का देकर खोल दिया.

कुछ छात्रों ने बरामदे की खिड़की के कांच को तोड़ डाला. इसके कुछ ही देर बाद कुलपति आये व एआइएसएफ के 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल से बात की.

कॉलेजों में भेजी जायेंगी डिग्रियां : प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं की मांग पर कुलपति ने कहा कि हर दिन औसतन 300 डिग्रियों पर हस्ताक्षर किये जाते हैं. बैकलॉग काफी ज्यादा था. डिग्री बनाने की प्रक्रिया में तेजी से काम हो रहा है. वीसी ने कहा कि जल्द ही संबंधित कॉलेजों तक डिग्री पहुंचाने की व्यवस्था कर दी जायेगी. कुलपति ने कहा कि कॉलेजों के इन्फ्रास्ट्रर ठीक हों, तो पीजी की पढ़ाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि 19 कॉलेजों के प्रपोजल आये थे, जिन्हें पीजी की पढ़ाई शुरू कराने के अनापत्ति प्रमाणपत्र दिये जा चुके हैं. कुलपति ने जीबीएम कॉलेज, गया, के लिए सरकार द्वारा आवंटित जमीन कॉलेज परिसर के लिहाज से नाकाफी बताया. उन्होंने कहा कि इस मसले में जिला प्रशासन से बात कर जमीन स्थानांतरित कराने का प्रयास किया जायेगा. उन्होंने पटना स्थित एमयू के शाखा कार्यालय के लिए भवन निर्माण का काम जल्द शुरू कराने व शाखा कार्यालय में सप्ताह में दो दिन प्रतिकुलपति व अन्य पदाधिकारियों को बैठने का भरोसा दिया. वार्ता के दौरान छात्रों ने कॉलेजों में पुस्तकालय व प्रयोगशालाओं को सुविधायुक्त बनाने की मांग की. इस पर वीसी ने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार से इस दिशा में बात हुई है.

जल्द ही सब कुछ ठीक हो जायेगा. वीसी ने एलएसडब्ल्यू के सिलेबस को भी ठीक करने की जिम्मेवारी विभागाध्यक्ष व डीएसडब्ल्यू को दिया. छात्रों के साथ वार्ता के दौरान कुलपति ने अपने कार्यकाल में छात्रों के लिए किये गये कार्यो का जिक्र किया व कहा कि यहां तो हर तरफ समस्याओं का अंबार है. इसे ठीक होने में समय तो लगेगा ही. उन्होंने सूचना केंद्र, बैठने के लिए शेड व अन्य प्रस्तावित कार्यो की जानकारी दी. अन्य मांगों पर भी कुलपति ने नियमानुकूल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमंडल में एआइएसएफ के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार, एमयू अध्यक्ष मणि कुमार, आकाश गौरव, निखिल कुमार झा, अरुण कुमार, कुमार जितेंद्र, सौरभ कुमार, साजन कुमार, महेश कुमार, ओमप्रकाश रेखा कुमारी शामिल थे. वार्ता में एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, बोधगया के बीडीओ अजय कुमार, एमयू थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार व एमयू शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेष प्रकाश, महासचिव डॉ पीएन उपाध्याय व एमयू के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. छात्रों के प्रदर्शन के कारण कमोबेश सभी शाखाओं में कामकाज ठप रहा. विभिन्न कार्यो से एमयू आये छात्र-छात्रओं को बैरंग वापस लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें